राजधानी पटना में सिविल ड्रेस में एक मामला सुलझाने पहुचे ASI की लोगों द्वारा बीच सड़क पकड़ कर जबर्दस्त पिटाई कर दिये जाने की खबर है। घटना पटना के रामकृष्ण नगर इलाके की है। एएसआई की इस तरह सरेआम पिटाई की पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग सिविल ड्रेस में मामला सुलझाने आए ASI की सड़क पर पटक कर पिटाई कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पूरा विवाद गाड़ियों की टक्कर को लेकर शुरू हुआ। इस मामले में कार्रवाई करते हुए लोकल पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
सादी ड्रेस में मामला सुलझाने पहुंचे थे
मिली जानकारी के अनुसार रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले इलाके में दो गाड़ियों की टक्कर हो गई थी। गाड़ियों के टकराने के बाद दोनों पक्षों के बीच वहीं सड़क पर विवाद शुरू हो गया। इसी बीच बिहार पुलिस के ASI अरुण यादव सिविल ड्रेस में मामले को सुलझाने पहुंच गए। भीड़ ने आव देखा न ताव, सभी लोग मामला सुलझाने पहुंचे एएसआई को ही दबोच लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी। एएसआई अरुण यादव रामकृष्ण नगर थाने में ही पोस्टेड हैं। सिविल ड्रेस में होने के कारण ASI को भीड़ ने नहीं पहचाना और उनसे भिड़ गई।
पुलिस ने पांच लोगों को किया गिरफ्तार
बताया जाता है कि स्थानीय शिवनगर निवासी अनिमेष कुमार खरीदारी करने अपनी गाड़ी से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान कुछ युवक रास्ता जाम कर शरारत कर रहे थे। अनिमेष ने इसका विरोध किया तो वहां मौजूद युवकों ने उसे पीट दिया और गोली मारने की धमकी दी थी। इसी मामले की जांच करने रामकृष्ण नगर थाने के ASI अरुण कुमार शिवाजी नगर में जांच करने पहुंचे थे। वहां पहुंच उन्होंने जांच शुरू की तो कुछ युवक अरुण कुमार के साथ धक्का मुक्की करने लगे और उनकी पिटाई कर दी। इस घटना के वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए राम कृष्णा नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज की गई है। इस पूरे प्रकरण में 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। थानेदार का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल हिरासत में लिये गए लोगों से घटना के समय वहां मौजूद बाकी लोगों के बारे में पूछताछ की जा रही है। कुछ दिनों पहले ही मोतिहारी जिले में भी एक मामले में आरोपी को पकडने गई पुलिस पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया था।