राजधानी पटना स्थित जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसबार यह धमकी एक ईमेल के जरिये दी गई है जो एयरपोर्ट निदेशक के मेल पर बीती देर शाम को आई। धमकी दिए जाने के बाद रात 10:05 बजे पटना हवाई अड्डे के प्रशासनिक भवन स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में बम धमकी मूल्यांकन समिति की बैठक बुलाई गई। समिति द्वारा रात 11 बजे इस धमकी को गैर-विशिष्ट घोषित कर दिया गया। तुरंत हवाई अड्डे पर बम निरोधक दस्ता पहुंचा और पूरे परिसर के चप्पे—चप्पे की तलाशी ली गई। हालांकि इस दौरान किसी भी तरह का संदिग्ध सामान नहीं मिला। धमकी वाले मेल में पूरे एयरपोर्ट को नुकसान पहुंचाने की बात कही गई है।
जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट डायरेक्टर को बीती रात 9.9 बजे [email protected] मेल आईडी से धमकी वाला ईमेल आया। इसमें पटना हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। ईमेल मिलने के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंचकर जांच की और बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया। धमकी को लेकर एयरपोर्ट थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस फिलहाल इस मेल आईडी को क्रैक करने की कोशिश कर रही है। विदित हो कि पिछले 10 दिनों में पटना एयरपोर्ट को यह दूसरी बार इस तरह की धमकी आई है। पटना से दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरु और अमृतसर के लिए फ्लाइट्स आती-जाती हैं। इसके साथ ही चेन्नई, गुवाहाटी, पुणे, लखनऊ और रांची का भी पटना एयरपोर्ट से कनेक्शन है।
हालांकि किसी भी तरह का संदिग्ध सामान पटना एयरपोर्ट की जांच में नहीं मिला जिसके बाद अब हवाई अड्डे से सभी प्रकार की उड़ानें सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं। इस ताजा धमकी को यद्यपि गैर-विशिष्ट माना गया, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से कोई जोखिम नहीं उठाया जा रहा है। हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। यात्रियों की जांच, सामान की जांच और परिसर की निगरानी को और प्रभावी बनाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। एयरलाइंस, ग्राउंड हैंडलिंग स्टाफ और अन्य सहायक एजेंसियों सहित सभी संबंधित हितधारकों को सतर्क रहने और आवश्यक सुरक्षा उपाय करने के निर्देश दिए गए हैं।