पटना एम्स के मुख्य सुरक्षा अधिकारी पर बीती रात खगौल में गोली चली। वे अपनी गाड़ी में फ्लाईओवर से गुजर रहे थे, तभी बाइक सवार हमलावरों ने उनके वाहन पर फायरिंग शुरू कर दी। किसी तरह उन्होंने गाड़ी में झुककर जान बचाई और जाकर पुलिस को सूचना दी। हमले में आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव का नाम सामने आया है जिसपर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस ने जांच शुरू की है कि क्या अपराधियों का मकसद सिर्फ डराना था, या फिर उनकी हत्या करने का था। एम्स के सुरक्षा अधिकारी ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले एक फोन आया था। फोन करने वाले ने कहा कि वह आरजेडी के विधायक रीतलाल यादव का भाई पिंकू यादव है। इसके बाद उसने सुरक्षा अधिकारी से एम्स में अपने कुछ लोगों को सिक्योरिटी गार्ड में रखने के लिए कहा। उन्होंने उसकी इस मांग को नकार दिया तो धमकी देने लगा। पुलिस घटनास्थल पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।