पटना के फतुहा में एक सनसनीखेड मर्डर का वाकया सामने आया है जिसमें चचेरे भाई के कुत्ते द्वारा भौंके जाने से गुस्साए दूसरे भाई ने उसकी हत्या कर दी। घटना फतुहा थाना क्षेत्र के मालबीघा गांव में बीती रात हुई। यहां कुत्ता भौंकने पर चचेरे भाइयों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद एक युवक ने दूसरे को गोली मार दी। बाद में वहां पहुंचे ग्रामीणों ने उसे भी पीटकर अधमरा कर दिया। बताया जाता है कि इस मामूली बात पर हत्या परिजन और ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए। उन्होंने आरोपी युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई।
छोटे भाई को ग्रामीणोंं ने पीटकर अधमरा किया
जानकारी के अनुसार, मालबीघा गांव में धीरज कुमार का कुत्ता उनके पड़ोस में रहने वाले चचेरे भाई पप्पू कुमार को देखकर भौंकने लगा। इस पर पप्पू और धीरज के बीच कहासुनी हो गई, जो तीव्र विवाद और मारपीट में बदल गई। गुस्साए पप्पू कुमार यादव ने अपने पास रखे देसी कट्टे से धीरज पर गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। इसके बाद मौके पर मौजूद धीरज के परिजनों और ग्रामीणों ने पप्पू को पकड़कर जमकर पिटाई की। पिटाई से पप्पू भी लहूलुहान होकर बेहोश हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनों घायलों को इलाज के लिए फतुहा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने धीरज कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं, पप्पू को गंभीर स्थिति में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
फिलहाल पीएमसीएच में पुलिस अभिरक्षा में पप्पू का ईलाज किया जा रहा है। धीरज को गोली मारने वाला पप्पू एक आपराधिक प्रवृत्ति का युवक बताया जाता है। वह हाल में ही में जेल से रिहा हुआ था। घायल पप्पू की भी हालत नाजुक बताई जा रही है। जानकारी मिली कि सूचना पर फतुहा के डीएसपी अवधेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने की कोशिश की। लेकिन आक्रोशित परिजन और ग्रामीण मानने के लिए तैयार नहीं थे। आखिरकार पुलिस ने किसी तरह बीच-बचाव करते हुए घायल पप्पू को पटना पीएमसीएच भेजने में सफलता पाई। उधर मृतक धीरज के परिजन उसके शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ही जबरन अस्पताल से ले जाने लगे। पुलिस की कोशिशों के बावजूद परिजन कुछ सुनने को तैयार नहीं थे।