पूर्णिया में कल 26 अप्रैल को वोटिंग है। लेकिन इससे एक दिन पूर्व ही यहां की सियासत तूफानी मोड़ लेने लगी है। नोटों के खेल में राजद प्रत्याशी बीमा भारती के दो पीए की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस ने निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव पर एफआईआर दर्ज कर उनकी चार गाड़ियों को जब्त कर लिया है।प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि पप्पू यादव को पुलिस ने गाड़ी से उतार कर गाड़ियों को जब्त करने की कार्रवाई की। इसके बाद पप्पू यादव बीच सड़क पर ही अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए हैं। वहां बवाल मचा हुआ है।
बिना इजाजत क्षेत्र में घूम रहे थे
मामला कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र का है जहां वोटिंग से ठीक एक दिन पहले आज गुरुवार को पप्पू यादव के काफिले को पुलिस ने रोका और उन्हें गाड़ी से उतार उनकी चार गाड़ियों को जब्त कर लिया। पूर्णिया लोकसभा सीट का कुछ इलाका कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र में भी पड़ता है। पुलिस के अनुसार पप्पू यादव बिना इजाजत क्षेत्र में गाड़ियों से घूम रहे थे। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन से अनुमति नहीं ली थी। पुलिस फिलहाल कोढ़ा थाने में पप्पू पर प्राथमिकी दर्ज कर धरना पर बैठे निर्दलीय प्रत्याशी और उनके समर्थकों से निपटने में लगी है।
इधर धरना पर बैठे पप्पू यादव ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें जबरन रोकने की बात कही है। उन्होंने सदर डीएसपी पर उनकी हत्या की साजिश का भी गंभीर आरोप लगाया। पप्पू यादव आज गुरुवार को कटिहार के कोढ़ा विधानसभा के दिघरी गांव में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे।