पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को हत्या की धमकी देने वाले को बिहार पुलिस की टीम ने भोजपुर के आरा में धर दबोचा है। उसकी पहचान आरा के डुमरिया शाहपुर निवासी रामबाबू राय के रूप में हुई है। वह पटना में नहीं, बल्कि आरा में छिपा था। बिहार पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए उसे ढूंढ निकाला। एक दिन पहले ही उसने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए सांसद पप्पू यादव को हत्या की धमकी दी थी। इसके बाद पप्पू यादव ने इसकी शिकायत पूर्णिया पुलिस से की थी जिसके बाद पुलिस ने यह त्वरित ऐक्शन लिया।
पूर्णिया पुलिस ने आईपी एड्रेस से किया लोकेट
जानकारी के अनुसार पूर्णिया के एसपी ने सांसद पप्पू यादव की शिकायत पर फौरन संज्ञान लिया और मामले की जांच करवाई। जांच में मामला सही पाया गया। इसके बाद वीडियो भेजने वाले की तलाश शुरू की गई। पता चला कि रामबाबू राय नाम के आरोपी ने पूर्णिया सांसद को धमकी दी है। उसने अपनी धमकी में पटना पहुंचने का दावा किया था। लेकिन, उसका आईपी एड्रेस भोजपुर जिले में मिला। इसके बाद रामबाबू की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया। फिर पूर्णिया पुलिस आरा पहुंची और वहां भोजपुर पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पूर्णिया पुलिस उसे गिरफ्त में लेने के बाद लगातार उससे पूछताछ कर रही है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग से उसका क्या संबंध है, इसकी भी जांच की जा रही है।
लॉरेंस भाई से माफी मांग लो वरना 5 दिन में…
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक दिसंबर को आरोपी रामबाबू राय ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की बिहार टीम का सदस्य बताते हुए निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को 5 से 6 दिन के भीतर जान से मारने की धमकी दी थी। व्हाट्सएप नंबर 7480840395 से कॉल कर धमकी देते हुए रामबाबू राय ने कहा था कि पप्पू यादव को 5 से 6 दिन में खत्म करने का आर्डर मिला है। हम लोग उसे जल्द मारेंगे। हम पटना पहुंच चुके हैं। राम बाबू राय ने सांसद के व्हाट्सएप नंबर पर ऑडियो कॉल भेजकर कहा था कि पप्पू यादव से कहिए कि वो लॉरेंस भाई से माफी मांग लें। अगर वो माफी नहीं मांगते हैं, तो हम लोग उन्हें मारकर ही दम लेंगे। हम जिस मिशन पर आए हैं उसे किसी भी कीमत पर पूरा करेंगे।