प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीते दिन पूर्णिया में हुई रैली के दौरान एक ऐसी सियासी घटना हुई जिसके बाद बिहार में सियासी खलबली मच गई है। इस घटना एक वीडियो आज मंगलवार को सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और इसपर लोग तरह—तरह के कमेंट कर रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि पूर्णिया के जिस निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को हाल में वोट अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने पास तक नहीं फटकने दिया, यहां तक कि अपने रथ से जबरन उतरवा दिया, उसी पप्पू यादव के साथ पीएम मोदी काफी आत्मियता से बात करते हुए ठहाके लगा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने पप्पू यादव को अपने साथ मंच पर भी बिठाया। अब इसी वाकये का वीडियो वायरल हो रहा है।
दरअसल, बीते दिन पीएम मोदी पूर्णिया पहुंचे थे, जहां उन्होंने एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ ही बिहार को हजारों करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। इस दौरान मंच पर पीएम मोदी के अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए के तमाम बड़े नेताओं सहित पप्पू यादव की मौजूदगी, और प्रधानमंत्री के साथ उनकी मुस्कुराते हुए बातचीत ने कई लोगों का ध्यान खींचा। जब पीएम मोदी मंच पर पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत हुआ। पीएम और सीएम के बैठने के बाद बाकी नेता भी अपनी तय सीटों पर बैठ गए। तभी प्रधानमंत्री के ठीक पीछे की सीट पर बैठे पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव अपनी सीट से खड़े हुए और पीएम मोदी के पास पहुंचे। उन्होंने पहले प्रधानमंत्री का अभिवादन किया और फिर कान में कुछ कहा।
वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी भी पप्पू यादव का अभिवादन स्वीकार करने के बाद, उनकी बातों का जवाब देते दिखे और फिर पीएम ने भी सांसद से कुछ पूछा। जवाब आने के बाद दोनों खुलकर हंसते हुए भी दिखाई दिए। कुछ देर तक दोनों नेताओं की बातचीत होती रही, फिर पप्पू यादव अपनी सीट पर वापस बैठ गए। सरकारी कार्यक्रम के मंच पर विपक्षी नेता के साथ पीएम मोदी के बात करने का वीडियो अब वायरल हो रहा है। लोग सोशल मीडिया पर पूछने लगे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सांसद पप्पू यादव के बीच क्या गुफ़्तगू हुई। इस दौरान ठहाके भी लगे हैं मतलब क्या है? बाद में पप्पू यादव ने भी खुलकर बताया कि उन्होंने पीएम से क्या बात की। पप्पू ने बताया कि जब मैं पीएम के पास गया तो उन्होंने पूछा कि आपने जो—जो मांगा, दे दिया। क्या और कुछ बचा है। पेट भरा कि नहीं? इसपर पप्पू ने उनसे पूर्णिया के लिए और देने की डिमांड की। इसी पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आपको अभी और चाहिए। पेट भरा नहीं। बताइए और क्या—क्या चाहिए। इसी के बाद दोनों के बीच ठहाके लगे।
इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सांसद पप्पू यादव के बीच पूर्णिया में मंच पर बातचीत और ठहाके का वीडियो वायरल होते ही बिहार के राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गई। सोशल मीडिया पर लोग राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा में पप्पू की बेकद्री याद कर तरह—तरह के कमेंट करने लगे। जिस अंदाज में पप्पू की प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात हुई, इससे सुगबुगाहट बढ़ गई है। इधर बिहार भाजपा ने इस वाकये का वीडियो वायरल होने के बाद एक ट्वीट में कहा कि कांग्रेस और राजद यह देखें और सीखें कि प्रधानमंत्री कैसे लोकतंत्र का सम्मान करते हैं। जिन पप्पू यादव को आपने लगातार बेइज्जत किया और अपनी गाड़ी पर चढ़ने तक नहीं दिया, उन्हीं विपक्षी सांसद पप्पू यादव को न सिर्फ पीएम ने पास बिठाया, बल्कि उनकी बात भी सुनी।