राजधानी पटना के पालीगंज में एक ही परिवार के तीन लोगों की अचानक मौत के बाद हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार पालीगंज अनुमंडल के सिगोरी थानाक्षेत्र के करहरा गांव में बीती रात दशहरा मेला घूमकर लौटे तीन लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। तीनों लोगोंं में एक पिता और दो उसके पुत्र बताए जाते हैं। थोड़ी देर बाद एक बेटे की मौत घर पर हो गई, जबकि पिता और दूसरे बेटे को इलाज के लिए पीएमसीएच पटना ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उन दोनों की भी मौत हो गई। मृतक पिता की पहचान नीरज साव जबकि दोनों पुत्रों की पहचान आठ साल के निर्मल कुमार और चार साल के निर्भय कुमार के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि नीरज अपने दोनों बेटों के साथ बीती शाम दुर्गा पूजा मेला घूमने गया था। घर लौटकर रात के भोजन के बाद तीनों सो गए। देर रात अचानक पेट दर्द की शिकायत हुई और तीनों की हालत बिगड़ने लगी। आसपास के लोगों ने उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां एक पुत्र को मृत घोषित कर बाकी दो को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। बाद में पीएमसीएच में बाकी दोनों बाप—बेटे की भी मौत हो गई। इधर एक साथ तीन लोगों की मौत के बाद गांव में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और परिवार में मातम छा गया। घटना को लेकर मृतक नीरज साव के ससुर भरत साव ने बताया कि कल रात को मेरा दामाद और दोनों नाती पालीगंज के चंदोष में रावण दहन देखने और मेला घूमने गए थे।
भरत साव ने आगे बताया कि मेला में उनलोगों ने दो चार गोलगप्पा खाया और घर आकर सभी लोग रोटी—भुजिया खाकर सो गए। देर रात को अचानक तीनों के पेट में दर्द हुआ और तबीयत खराब होने लगी। एक नाती निर्मल कुमार की मौत घर पर हो गयी, जबकि दामाद नीरज और नाती निर्भय कुमार दोनों को पालीगंज अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। दोनों को पटना पीएमसीएच रेफर किया गया और आज अहले सुबह दोनों की मौत हो गई। हालांकि मौत कैसे हुई है ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस और FSL की टीम मौके पर पहुंची हुई है। स्थानी थानाप्रभारी ने बताया कि करहरा गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत की खबर मिली है। मौत का कारण अस्पष्ट है। लगता है फुड प्वायजनिंग हुई है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असल वजह का पता लग पाएगा।