पटना-गया रेलखंड पर बीती देर रात कुछ अराजक तत्वों ने पलामू-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव कर दिया। पथराव में ट्रेन के असिस्टेंट लोको पायलट आशीष रंजन सिंह का सिर फट गया। पटना से थोड़ा आगे तिनेरी और नदौल स्टेशन के बीच हुई इस पथराव की घटना के बाद चालक ने आगे नदौल स्टेशन पर ले जाकरगाड़ी रोक दी। इससे ट्रेन में सवार यात्रियों में डर और बेचैनी का माहौल कायम हो गया।
तिनेरी-नदौल स्टेशन के बीच घटना, घंटों लेट हुई ट्रेन
बहरहाल जख्मी ड्राइवर को इलाज के लिए भेजा गया और दूसरे ड्राइवर की व्यवस्था करने के बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया। इस दौरान ट्रेन घंटों लेट हो गई। घटना एक्सप्रेस ट्रेन में लोकल पैसेंजरों के सवार होने से हुई बताई गयी। दरअसल इस ट्रेन से पहले चलने वाली पटना-गया पैसेंजर ट्रेन कैंसिल हो गई थी। इससे सारे लोकल पैसेंजर इस एक्सप्रेस ट्रेन में सवार हो गए। यही लोकल पैसेंजर नदौल स्टेशन के नजदीक पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस का वैक्यूम काटकर ट्रेन से उतरने लगे। इसी दौरान लोको पायलट आशीष रंजन वैक्यूम ठीक करने नीचे उतरे। तभी कुछ लोगों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया।