पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आया और उसने बीती रात फिर भारत के कई शहरों पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया। जम्मू कश्मीर से लेकर गुजरात-राजस्थान तक ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिश की गई। लेकिन खुशी की बात यह कि भारत ने अपने मिसाइल डिफेंस सिस्टम और एंटी एयरक्रॉफ्ट गन से सारे के सारे हमले नाकाम कर दिये। भारतीय सेना ने बताया कि कल रात उत्तर में बारामूला से लेकर दक्षिण में गुजरात के भुज तक इंटरनेशन बॉर्डर और पाकिस्तान के साथ नियंत्रण रेखा पर 26 स्थानों पर कुल 500 से ज्याद हमले पाक की तरफ से किये गए। इनमें नागरिक और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की गई।
सेना की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का, लालगढ़ जट्टा, जैसलमेर, बाड़मेर, भुज, कुआरबेट और लाखी नाला जैसे जगहों पर मार गिराए गए। इसके बाद रात 11 बजे के बाद भारतीय सेना ने जवाबी हमला शुरू किया। भारत ने उनके कम से कम 4 एयरबेस पर हमला कर उसे तबाह कर दिया। ये हमले रावलपिंडी, नूर खान, शोरकोट और मुरीद समेत 4 एयरबेस पर किये गए। भारतीय हमलों के बाद पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया। बताया जा रहा है कि नूर खान एयरबेस पर हमले में पाकिसतान के सी-130 विमान को उड़ा दिया गया है।
इधर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने शनिवार को एक वीडियो जारी किया है। इसमें पाकिस्तान के सियालकोट में आतंकी लॉन्चपैड की फुटेज है, जिसे BSF ने तबाह कर दिया है। ड्रोन यहीं से दागे जा रहे थे। साथ ही इस आतंकी लॉन्च पैड से पाकिस्तान अपने टेररिस्टों के घुसपैठ को कराने की कोशिश कर रहा था। इसबीच जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आज सुबह पाकिस्तान की ओर से हुई भारी गोलाबारी और बमबारी में एक सरकारी अफसर की मौत हो गई। मारे गए अफसर का नाम राज कुमार थप्पा था, जो जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा (JKAS) में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमिश्नर के पद पर तैनात थे।