पहलगांव हमले के 15 दिन बाद भारत ने बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया। इस हमले में बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की आशंका है।
पाकिस्तानी मीडिया के दावे के कुछ ही देर बाद भारत सरकार की ओर से भी हमले की आधिकारिक पुष्टि कर दी गई। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर आतंकवादियों से पहलगांव में निर्दोष यात्रियों पर हुए हमले का बदला लिया गया है। भारत ने मुजफ्फराबाद, कोटली और बहावलपुर में आतंकी ठिकानों पर बड़ा मिसाइल हमला किया है। इन्हीं ठिकाने से आतंकी भारत पर हमलों की साजिश बनाते थे।
इस हमले में बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की आशंका है। भारत ने पाकिस्तान के सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। अब भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान पर स्ट्राइक करने की बात को कन्फर्म किया है। भारत की ओर से पाकिस्तान पर किया गया अब तक का यह सबसे बड़ा मिसाइल हमला है।