बिहार में पैक्स चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। 25 नवंबर से 5 दिसंबर तक पांच चरणों में पैक्स चुनाव संपन्न होंगे। पैक्स चुनाव बैलेट पेपर यानी मतपत्र से कराए जाएंगे। वोटिंग के दिन ही काउंटिंग भी होगी। कई पदों के लिए अलग-अलग रंग के बैलेट पेपर का इस्तेमाल होगा। पैक्स चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने सभी जिलाधिकारियों, डीडीसी और जिला सहकारिता पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये हैं।
पैक्स चुनाव संबंधी अधिसूचना 15 नवंबर को जारी की जाएगी। राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने कई पर्व-त्योहारों के अवकाश को देखते हुए पैक्स चुनाव के लिए ये कार्यक्रम तय किये हैं। बिहार में 6,819 पैक्सों में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक निर्देश जारी हुए हैं। इसबार अध्यक्ष पद के लिए लाल रंग के मतपत्र का इस्तेमाल होगा।