बिहार में नवंबर में पैक्स चुनाव कराए जायेंगे। इसे लेकर सारी तैयारियां तेजी से की जा रही हैं। राज्य में 8 हजार 463 पैक्स हैं। इनमें ज्यादातर पैक्सों का कार्यकाल दिसंबर में खत्म हो रहा है।
ऐसे में नवंबर में पैक्स चुनाव कराना लाजिमी हो जाता है। चुनाव से पहले कर्मियों को प्रशिक्षण देना है। इसे लेकर निर्वाचन प्राधिकार ने सभी डीएम को पत्र लिखा है। प्राधिकार की तरफ से बताया गया है कि पहले की तरह चुनाव बैलेट से ही कराए जायेंगे और पहले की ही तरह आरक्षण का फार्मूला पदों के लिए रहेगा।
जिलाधिकारियों को चुनाव प्रशिक्षण के संबंध में पत्र भेजते हुए सचिव पुरुषोत्तम पासवान ने कहा है कि पैक्स निर्वाचन नवंबर 2024 में संभावित है। इसमें प्रत्येक मतदाता पांच पदों के लिए वोट डालेंगे। कार्यकारिणी के पदों पर आरक्षण की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए पदाधिकारियों को अलग से प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया गया है। क्षेत्रीय स्तर पर उपविकास आयुक्त नोडल पदाधिकारी होते हैं। सितंबर माह में सबसे पहले इन्हीं का प्रशिक्षण होना है।