अरवल- पायस मिशन स्कूल के 10वीं और 12वीं कक्षा के परिणाम आते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे वही विद्यालय परिवार में भी खुशी का माहौल कायम हो गया इस विद्यालय के 12वीं के छात्र अभिषेक राज ने 93.8 प्रतिशत अंक लाकर अपने नाम के साथ-साथ विद्यालय और माता-पिता के नाम को रोशन किया है अभिषेक राज ने विगत वर्ष 10वीं वर्ग में भी 93.3 प्रतिशत अंक लाकर पूरे अरवल जिले में प्रथम स्थान हासिल किया था हालांकि इस विद्यालय के छात्र-छात्रा विभिन्न क्षेत्रों में अपना परचम लहराने का कार्य किया है दसवीं कक्षा में अरमान वर्मा ने 91.6 प्रतिशत नीतीश कुमार ने 90 प्रतिशत अंक लाकर अपने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इनके अलावे 12 बच्चों ने 85 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाया है वहीं करीब 15 बच्चों ने 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाकर विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था को उजागर किया है विद्यालय के निर्देशक राजकुमार प्राचार्य सोनम मिश्रा के द्वारा बताया गया कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए हर संभव प्रयास निरंतर किया जा रहा है शिक्षकों के अथक प्रयास और मेहनत का परिणाम है कि इस विद्यालय के बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रहे हैं।
हालांकि शिक्षा का माहौल बनाने में इस विद्यालय के बच्चों के अभिभावकों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है अभिभावकों के योगदान से विद्यालय परिसर में सत प्रतिशत शिक्षा का माहौल कायम रहता है और यही कारण है कि इस विद्यालय के बच्चे नित्य नए-नए आयाम गढ़ रहे हैं इस विद्यालय के प्रबंधन का प्रयास का प्रतिफल वर्षों से छात्र-छात्राओं के बीच में दिखने लगा है।
आने वाले समय में विद्यालय प्रबंधन का यह प्रयास है कि अधिक से अधिक छात्र-छात्रा उत्कृष्ट प्रदर्शन करें और अपने नाम के साथ-साथ अपने माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन करें इन्होंने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहां है कि आने वाला कल आपका हो इसके लिए निरंतर विद्यालय प्रबंधन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का अनुपालन करते रहें आने वाला कल अवश्य ही आपका होगा आगे की पढ़ाई के लिए सभी छात्र-छात्राओं को अपने इच्छा के अनुकूल विषय का चयन करने के लिए आह्वान किया गया है।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट