बिहार के अधिकतर बड़े दल और गठबंधन जहां अभी सीट शेयरिंग के लकड़पेंच पर ही जूझ रहे हैं, वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM दनादन अपने कैंडिडेट तय करती जा रही है। आज शनिवार को ओवैसी ने बिहार चुनाव के लिए अपनी पार्टी के दूसरे कैंडिडेट का ऐलान कर दिया। ओवैसी ने पूर्णिया जिले की बायसी विधानसभा सीट से गुलाम सरवर को AIMIM का टिकट दिया है। इससे पहले उन्होंने मोतिहारी की ढाका सीट से राणा रणजीत सिंह के नाम का ऐलान कल ही कर दिया है। अब आज शनिवार को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने बिहार चुनाव के लिए अपने दूसरे कैंडिडेट का नाम भी घोषित कर दिया है। उन्होंने सीमांचल क्षेत्र के पूर्णिया जिले की बायसी विधानसभा सीट से गुलाम सरवर को अपना प्रत्याशी बनाया है।
2020 के विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के प्रत्याशी बायसी सीट से जीते थे। लेकिन, बाद में ओवैसी की पार्टी के विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद ने पाला बदलकर तेजस्वी यादव की आरजेडी में चले गए थे। असदुद्दीन ओवैसी इस समय सीमांचल में न्याय यात्रा कर रहे हैं। यहां उन्होंने बायसी में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए गुलाम सरवर को बायसी से जिताने की अपील की। बायसी पश्चिम चौक एवं सिमलबारी चौक पर सभा को सम्बोधित करते ओवैसी से कहा कि एआईएमआईएम इस बिहार विधानसभा चुनाव बहुत मजबूती से लड़ेगी। उन्होंने आगे कहा कि हम लोग यहां पर मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और बीजेपी को सत्ता में आने से रोकेंगे।
एआईएमआईएम ने महागठबंधन से उसे भी अपने ग्रुप में शामिल करने का आग्रह किया था, लेकिन वहां जगह नहीं मिली। इसपर ओवैसी ने कहा कि सभी जानते हैं कि बिहार में भाजपा की बी टीम कौन है? एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने गठबंधन में शामिल होने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पत्र लिखा था। इसके बाद मीडिया के जरिए पैगाम भेजवाने का प्रयास किया। फिर अपने लोगों को लेकर आरजेडी प्रमुख के घर पहुंच गए थे। एआईएमआईएम गठबंधन में 6 सीटों की मांग कर रही थी। लेकिन, कोई जवाब नहीं मिलने पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया। बायसी विधानसभा क्षेत्र से AIMIM कैंडिडेट गुलाम सरवर वर्ष 2020 का विधानसभा चुनाव निर्दलीय लड़े थे। तब उन्हें करीब 5 हजार वोट मिले और वे चौथे नंबर पर रहे थे। 2015 में भी सरवर को ओवैसी की पार्टी ने बायसी से टिकट दिया था। 2015 में उनको 16 हजार वोट मिले थे। महागठबंधन और एनडीए ने फिलहाल इस सीट से कैंडिडेट का ऐलान नहीं किया है। इस सीट पर पिछली बार की तरह आगामी चुनाव में भी त्रिकोणीय मुकाबले के आसार हैं।