ओवैसी की पार्टी ने बिहार में 50 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बनाया है। इस संबंध में पार्टी की बिहार यूनिट की तरफ से एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी को एक प्रस्ताव दिया गया है। आज शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर ओवैसी बिहार आ रहे हैं। खबर है कि कल 3 मई को AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी 3 मई को सीमांचल जायेंगे। लेकिन उनके वहां आने से पहले ही किशनगंज जिले में दर्जनों नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। यह उनके दौरे से पहले पार्टी को बड़ा झटका माना जा रहा है। उधर बिहार पहुंच रहे ओवैसी ने आरोप लगाया कि वहां राजद और अन्य दल उनके विधायकों की चोरी कर लेते हैं। लेकिन इस बार सीमांचल के लोग उन सभी लोगों को सबक सिखाएंगे जिन्होंने हमारे विधायकों को चुराया है।
ओवैसी ने एक बार फिर बिहार के सीमांचल क्षेत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि एआईएमआईएम ने बहादुरगंज निर्वाचन क्षेत्र से अपने उम्मीदवार की घोषणा पहले ही कर दी है। उन्होंने आगे बताया कि वह पार्टी के चुनाव अभियान के तहत 3 मई को बहादुरगंज में एक जनसभा और 4 मई को एक अलग स्थान पर एक और जनसभा को संबोधित करेंगे। इसबीच खबर है कि उनके बहादुगंज पहुंचने से पहले ही इस विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। कारण एआईएमआईएम पार्टी में कांग्रेस के पूर्व विधायक तौसीफ आलम को शामिल कराना बताया जा रहा है। इससे बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से जुड़े पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश है।
जानकारी के अनुसार ओवैसी की पार्टी के कार्यकर्ता बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक तौसीफ आलम को टिकट देने से नाराज थे। युवा नेता मासूम रजा के अगुवाई में नाराज चल रहे पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक बहादुरगंज में आयोजित की गई। इसके बाद नाराज नेताओं ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देने की घोषणा की। AIMIM युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मासूम रजा के साथ-साथ बहादुरगंज प्रखंड अध्यक्ष तौसीफ आलम सहित अन्य नेताओं ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देकर पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस दौरान नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान और पार्टी सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। मासूम रजा ने कहा कि तौसीफ आलम 17 साल तक विधानसभा में रहे, लेकिन एक प्रश्न तक नहीं किया और ना ही उन्होंने हमारी तकलीफ को दूर करने का काम किया। आखिर ऐसे व्यक्ति को क्या सोचकर टिकट दे दिया गया? यह प्रदेश अध्यक्ष को बताना चाहिए।