भागलपुर के पिरपैंती में आज शुक्रवार को तड़के एक सड़क पुल बाढ़ के पानी के तेज बहाव में टूट गया। इस पुल के टूटने की वजह से पीरपैंती में बाखरपुर, बाबूपुर पंचायत समेत कई गांवों का सम्पर्क कट गया है। पीडब्ल्यूडी ने दो साल पहले ही इस पुल का निर्माण कराया था। यह पुल पांच पंचायतों को पीरपैंती प्रखण्ड मुख्यालय से जोड़ता था। यही नहीं पड़ोसी राज्य झारखंड से संपर्क का भी यही पुल एकमात्र जरिया था जो पिरपैंती के सबसे व्यस्त रोड बाखरपुर—बाबूपुर मार्ग पर स्थित था।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस पुल के टूटने को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचार की छोटी मछलियां इस राज में अब व्हेल बन चुकी हैं। बाखरपुर के लोगो को इस पुल के टूटने का पता आज सुबह चला और उन्होंने इसकी सूचना प्रशासन को दी। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई। लोगों ने कहा कि यह पुल उनके लिए लाइफलाइन की तरह था। अब नाव ही एकमात्र सहारा रहेगी।