कल 9 जून को शपथ ग्रहण के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई एनडीए सरकार का गठन हुआ। लेकिन इस शपथ समारोह का एक वीडियो आज सोमवार 10 जून को तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद तमाम सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा हुआ है। शपथ समारोह के इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जब मंत्री शपथ ले रहे थे, उसी समय राष्ट्रपति भवन की सीढ़ियों से होकर बरामदे में एक जंगली जानवर गुजर रहा है। यह जानवर तेंदुए जैसा लग रहा है..लेकिन कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता।
12 सेकेंड का वीडियो खूब शेयर कर रहे लोग
इसका एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। समारोह के दौरान जब मंत्री दुर्गादास उइके पद और गोपनीयता की शपथ लेने के बाद फाइल पर दस्तखत कर रहे थे, उसी समय बैकग्राउंड में एक तेंदुए नुमा जानवर राष्ट्रपति भवन की सीढ़ियों के उपर बरामदे में चहलकदमी करता दिख रहा है। 12 सेकेंड के इस वीडियो के वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान इसपर सामने नहीं आया है। मामले की जांच की जा रही है।