बाढ़ : दानापुर रेलवे मंडल के प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी एवं दानापुर मंडल के वरीय प्रबंधक परिचालन के कुशल निर्देशन में दानापुर रेलवे मंडल अंतर्गत बाढ़ एनटीपीसी से बंधुआ के लिये अनाकोंडा रैंक के परिचालन शुभारंभ बाढ़ स्टेशन प्रबंधक जी०पी०सिंह द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया। रेलवे सूत्रों ने बताया कि दानापुर रेलवे मंडल के प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी के कुशल निर्देशन में अनाकोंडा रैक के परिचालन से एनटीपीसी को ऊर्जा उत्पादन कार्य में काफी सहूलियत होगी।
ज्ञात हो कि पूर्व में इसके अलग-अलग तीन रैक आया था,उन तीनों को एक साथ जोड़कर इसे अनाकोंडा नामाकरण करके गुरूबार को इसका सफल परीक्षण किया गया।इस बारे में एनटीपीसी के पीआरओ द्वारा संवादहीनता बरते जाने के कारण संवाद लिखने तक कोई विशेष जानकारी प्राप्त नही हुई।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट