बिहार में 26 से 28 जून के बीच होने वाली द्वितीय सक्षमता परीक्षा स्थगित कर दी गई है। एक ही तारीख पर दो परीक्षाओं के हो जाने के कारण ऐसा किया गया है। दरअसल 28 और 29 जून को बीपीएसएसी हेड टीचर और हेडमास्टर पदों के लिए परीक्षा की तिथि निर्धारित है। इसी कारण 26 से 28 जून के बीच नियोजित शिक्षकों के लिए होने वाली सक्षमता परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। यह बताया गया कि सक्षमता परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान अगले दो दिनों में कर दिया जाएगा।
85 हजार नियोजित शिक्षक देंगे सक्षमता परीक्षा
नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लिए सक्षमता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार इस बार की सक्षमता परीक्षा में करीब 85 हजार शिक्षक शामिल होने वाले हैं। परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड भी जारी कर दिये गए थे। लेकिन जब दो परीक्षाओं की तिथि एक दिन हो गई तो 26 से 28 जून तक होने वाली सक्षमता परीक्षा को रद कर दिया गया। सक्षमता परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन होना है।