बिहार के उद्योग राज्य मंत्री नीतीश मिश्रा ने आज गुरुवार को नयी दिल्ली में केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री से बिहार में उद्योगों को बढ़ावा देने और इसके लिए राज्य में निवेश आकर्षित करने मुद्दे पर गंभीर चर्चा की। मंत्री नीतीश मिश्रा के साथ बिहार सरकार में उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संदीप पौन्ड्रिक और उद्योग निदेशक पंकज दीक्षित भी इस बैठक में मौजूद थे।
उद्योग विभाग की टीम भी बैठक में थी साथ
केंद्रीय मंत्री मांझी के अलावा भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के सचिव एससीएलदास के साथ मंत्री नीतीश मिश्रा के नेतृत्व में गई उद्योग विभाग की टीम ने बिहार में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के विकास संबंधी रोडमैप पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि किसी राज्य की GDP बढाने के लिए इस सेक्टर का बढ़ना आवश्यक होता है। यह रोजगार सृजन, कौशल संवर्धन व निवेश आकर्षित करने में भी सहायक होता है।
बिहार के विकास के लिए सब करेंगे : मांझी
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मंत्री नीतीश मिश्रा को यह आश्वासन दिया कि बिहार में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों के लिए वे वह सब करेंगे जो उनके अख्तियार में होगा। उन्होंने बिहार में निवेश आकर्षित करने और रोजगार सृजन सहित तकनीक के व्यापक प्रयोग के मामले में भी पूरी मदद करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर नीतीश मिश्रा ने कहा कि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी जी के नेतृत्व में बिहार उद्यमिता के क्षेत्र में पूरे देश में अग्रणी भूमिका का निर्वाह करेगा।