Patna : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने का ऐलान कर दिया है। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए पूछा कि नीतीश जी विपक्ष का डर कैसा लगा? तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री बताएं कि सरकार को विपक्ष की घोषणाओं की कॉपी और नकल कर कैसा लग रहा है। वही, तेजस्वी यादव ने NDA पर तीखा हमला करते हुए कहा कि 20 वर्षों की इस नकलची एनडीए सरकार की अपनी कोई नीति, दृष्टि और विजन नहीं है। हमारे इशारों, मांगों और घोषणाओं पर नाचते देख बिहारवासियों को अच्छा लगा रहा है।
नीतीश कुमार द्वारा बिहार ने डोमिसाइल नीति लागू करने के ऐलान के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 20 वर्षों से बिहार में NDA की सरकार है, वाबजूद इस नकलची एनडीए सरकार की अपनी कोई नीति, दृष्टि और विजन नहीं है। 20 सालों में इनको यह नहीं सूझा कि क्या करना है क्या नहीं करना उसे हमारे इशारों, मांगों और घोषणाओं पर नाचते देख बिहारवासियों को अच्छा लगा रहा है। सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बिजली की फ्री यूनिट, सरकारी नौकरी, रसोइयों, रात्रि प्रहरियों तथा शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य अनुदेशकों, आशा एवं ममता कार्यकर्ताओं के मानदेय में वृद्धि, युवा आयोग का गठन अथवा एक करोड़ रोजगार का विषय हो।
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की सरकार पर तंज करते हुए कहा कि 20 सालों की इस थकी-हारी कालग्रस्त सरकार ने हमारी हर घोषणा, योजना, दृष्टि एवं मांग की नकल कर चुनावी वर्ष में आनन-फानन में ये घोषणा की है। विपक्ष से इनका ये डर अच्छा है। मालूम हो कि पिछले दिनों बिहार में बिजली फ्री करने की बात को सिरे से ख़ारिज करने वाले नीतीश कुमार ने 125 यूनिट बिजली फ्री कर दी और बिहार में सरकारी नौकरियों में डोमिसाइल नीति नहीं लागू करने वाले नीतीश कुमार ने इसका एलान कर दिया है। इन सभी मुद्दों को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से जोड़कर देखा जा रहा है। कि नीतीश कुमार विपक्ष के हर मुद्दे को फेल करने के लिए उनकी मांगों और घोषणाओं को पूरा कर दे रहे हैं।