दिल्ली में पीएम मोदी की सरकार के बाद नई उर्जा के साथ पटना लौटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब अपने पुराने अंदाज में लौट आए हैं। आज बुधवार को उन्होंने बिहार में जिलों के प्रभारी मंत्रियों को बदल दिया है। यह बदलाव उन्होंने लोकसभा चुनाव में हारी हुई सीटों को देखते हुए किया क्योंकि अब विधानसभा का चुनाव जीतना ही उनका मुख्य लक्ष्य है। इसके तहत 29 जिलों के प्रभारी मंत्रियों को बदला गया है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को पटना जबकि दूसरे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को भोजपुर और मुजफ्फरपुर का प्रभारी मंत्री बनाया गया है।
किन्हें किस जिले का मिला प्रभार
इसी तरह विजय चौधरी को पूर्णिया और नालंदा, विजेंद्र यादव को वैशाली, प्रेम कुमार को नवादा, श्रवण कुमार को मधेपुरा और समस्तीपुर, संतोष सुमन को औरंगाबाद, सुमीत सिंह को सारण, रेणु देवी को सीवान, मंगल पांडेय को दरभंगा और बेगूसराय, नीरज कुमार को कटिहार, अशोक चौधरी को सीतामढ़ी और जहानाबाद, लेशी सिंह को मधुबनी, मदन सहनी को सुपौल, नीतीश मिश्र को अररिया व गया, नितिन नवीन को बक्सर और कैमूर, महेश्वर हजारी को खगड़िया, दिलीप जायसवाल को सहरसा का प्रभारी मंत्री बनाया गया है। प्रभारी मंत्री संबंधित जिलों की योजनाओं के कार्यक्रम समन्वय समिति के अध्यक्ष होते हैं।