ऑपरेशन सिंदूर के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने आज दोपहर 2 बजे सभी सीमावर्ती राज्यों की मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है। मुख्यमंत्रियों के अलावा इन सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक और मुख्य सचिव भी वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़ेंगे। इसमें जम्मू एवं कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा के साथ जम्मू-कश्मीर उमर अब्दुल्ला के अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे। इसके अलावा पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों को भी बुलाया गया है। बैठक में लद्दाख के एलजी भी शामिल होंगे।
इसबीच खबर है कि बिहार की राजधानी पटना स्थित हवाई अड्डे के बारे में मिले खुफिया इनपुट के बाद वहां हाई अलर्ट किया गया है। यही नहीं, पटना आने और यहां से जाने वाले 4 विमानों की उड़ान को रद कर दिया गया है। यह भी खबर है कि पाकिस्तान से बढ़ते तनाव को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने 3 देशों का अपना दौरा स्थगित कर दिया है। एयर स्ट्राइक के बाद पीएम मोदी ने आज राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी। राष्ट्रपति से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी काफी सहज दिखे।
इससे पहले आज पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक भी हुई। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद की परिस्थितियों पर विस्तार से मंथन किया। सीसीएस के अलावा पीएम मोदी ने कैबिनेट की बैठक भी की। खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना भी की। खबरों के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा कि ये पूरे देश के लिए गर्व के पल हैं। इसबीच संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद उपजे संवेदनशील हालात को देखते हुए सरकार ने कल 8 मई को सुबह 11 बजे संसद परिसर में सर्वदलीय बैठक बुलाई है। उन्होंने सभी दलों के नेताओं से बैठक में शामिल होने की अपील भी की है।