पटना : भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन का पटना आगमन पर कार्यकर्ताओं ने भव्य अभिनंदन किया। अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने सिखों के दसवें गुरु, श्री गुरु गोविंद सिंह जी की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचकर दरबार साहिब में मत्था टेका और आशीर्वाद प्राप्त किया।
फूलों की वर्षा और ढोल-ताशों के साथ भव्य स्वागत
नितिन नवीन जेपी सेतु से कंगन घाट होते हुए गुरुद्वारा पहुंचे। पूरे रास्ते कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर था। सड़क के दोनों ओर खड़े समर्थकों ने उन पर पुष्प वर्षा की। गुरुद्वारा गेट पर ढोल-ताशों की गूँज और कार्यकर्ताओं के नारों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया गया। मुख्य द्वार पर पटना साहिब विधायक रत्नेश कुशवाहा, प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा और महानगर अध्यक्ष रूप नारायण मेहता सहित कई नेताओं ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किए।
गुरुघर में प्राप्त किया ‘सिरोपा’ और ‘आशीष’
दरबार साहिब में मत्था टेकने के बाद नितिन नवीन और उनके साथ आए वरिष्ठ नेताओं को गुरु घर की ओर से आशीर्वाद स्वरूप ‘सिरोपा’ प्रदान किया गया। उन्होंने गुरु महाराज से जुड़ी पवित्र धरोहरों और खड़ाऊं के दर्शन किए तथा दरबार साहिब की परिक्रमा की। इसके पश्चात उन्होंने माता साहिब कौर जी के जोड़ा साहिब के भी दर्शन किए।
वरिष्ठ नेताओं की रही गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर विजय कुमार सिन्हा (उप मुख्यमंत्री), नंदकिशोर यादव (पूर्व विधानसभा अध्यक्ष), संजय सरावगी (प्रदेश अध्यक्ष), डॉ. दिलीप जायसवाल (उद्योग मंत्री), रविशंकर प्रसाद, (सांसद), सीता साहू (महापौर), तख्त श्री कमेटी ने किया सम्मानित वीआईपी लाउंज में तख्त श्री हरिमंदिर जी प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, महासचिव इंद्रजीत सिंह और बिहार के कई दिग्गज नेता नितिन नवीन के साथ मौजूद थे। वहीँ, सभी के द्वारा नितिन नवीन को स्मृति चिन्ह और कृपाण भेंट कर सम्मानित किया।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट