पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में NDA की ओर से सीएम फेस और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर उठ रहे सवाल पर एक बार फिर से सीएम के बेटे निशांत कुमार ने विरोधियों को करारा जवाब दिया है। निशांत कुमार ने लोगों से NDA की सरकार बनाने का अपील करते हुए राजनीति में एंट्री के फैसले पर भी जवाब दिया है। उन्होंने मीडिया से कहा कि पिता जी पूरी तरह से ठीक हैं और अगले पांच साल तक सरकार चला सकते हैं।
एक रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार से मीडिया ने पिता के स्वास्थ्य से जुड़ा सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि पिता जी पूरी तरह से ठीक हैं और आराम से अगले पांच साल तक सरकार चला सकते हैं। बिहार की जनता सब देख लेगी, अंतिम फैसला जनता को ही लेना है। वहीँ, राजनीति में एंट्री के सवाल को टालते हुए निशांत ने कहा कि आप लोग बिहार में एनडीए की सरकार बनाएं। और पिता जी को नेतृत्व सौंपे, अमित शाह अंकल भी आए थे तो उन्होंने भी कहा था कि पिता जी ही सीएम फेस होंगे।