पटना : सीएम नीतीश के बेटे निशांत कुमार ने शुक्रवार को अपने सियासी सफर की शुरुआत के साथ ही पिता नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर बड़ा बयान देते हुए तेजस्वी के साथ ही अन्य विरोधी दलों के नेताओं पर भी तीखा पलटवार किया है। निशांत ने लोगों से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भी बड़ी अपील की।
निशांत कुमार ने पिता सीएम नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठाने वालों पर पलटवार करते हुए कहा कि वो हंड्रेड परसेंट स्वस्थ हैं और बिल्कुल अच्छे हैं। निशांत ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने पिछले 19 साल में बिहार में बहुत विकास किया है। आगे उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमारे पिता को एक बार फिर 2025 में राज्य का मुख्यमंत्री बनाने के लिए उनको वोट करें।
वहीँ, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सारे दावों को पूरी तरह से बेबुनियाद बताते हुए कहा कि ये लोग अपनी राजनीति के लिए कुछ भी कह देते हैं। वहीँ, इस वर्ष के विधानसभा चुनाव लड़ने और जदयू में उनकी क्या भूमिका होगी इन तमाम सवालों को टालते हुए निशांत ने फ़िलहाल कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। हालांकि, बिहार में विपक्ष द्वारा उनकी राजनीति में एंट्री को लेकर विवाद गरमाया हुआ है।