बाढ़ : पटना के बापू सभागार में 09 मई को आयोजित होने वाली महाराणा प्रताप एवं भामा शाह जयंती समारोह में शामिल होने के लिये निमंत्रण लेकर बाढ़ एवं बख्तियारपुर विधान सभा क्षेत्र में पीएचडी मंत्री नीरज कुमार बबलू जगह-जगह घूम रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मीडियाकर्मियों के सवालों का जबाब देते हुये RJD पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में राजद दहाईं भी पार नहीं करेगा, तब विरोधियों के हाथों में झुनझुना भी नहीं बचेगा। उन्होंने विरोधी दलों द्वारा जातीय जनगणना की क्रेडिट लेने की बात पर कहा कि उनलोगों में होड़ मची है। लेकिन, लोग सब जानते हैं।
दरअसल, महाराणा प्रताप और भामा शाह समारोह में आने की निमंत्रण देने के लिए पीएचडी मंत्री नीरज कुमार बबलू अथमलगोला प्रखंड के करजान पंचायत पहुंचे थे। जहाँ, समाजसेवी घनश्याम सिंह मंटू ने पीएचडी मंत्री को पुष्पमाला, अंगवस्त्र, पगड़ी, महाराणा प्रताप की तैलचित्र एवं तलवार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार, करणी सेना जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह, भरत सिंह, सुनील सिंह, मुन्ना सिंह, विजेंद्र प्रसाद सिंह, राजे सिंह, टिनोपाल सिंह, आशुतोष कुमार, मुखिया शिवदयाल सिंह नागा, भीम सिंह, शिवजी सिंह, राजीव कुमार सहित कई एनडीए कार्ययकर्ता सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट