नवादा : सूचना के अधिकार के तहत मांगी गयी सूचना देने में पहले करते हैं इंकार। बाद में जब राज्य सूचना आयोग लगाता है जुर्माना तब राशि जमा कराने में छूट रहा है पसीना। यह हाल है सदर एसडीओ का। कहते हैं जब करो या मरो की कोई ठान लेता है तो कच्छप गति से ही सही लेकिन चलता ही रहता है।
जिले के बहुचर्चित आरटीआई कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चिल भी इन्हीं में से एक हैं। जब समाहर्ता के आदेश के बावजूद सदर एसडीओ ने राज्य सूचना आयोग द्वारा 25 हजार रुपए की राशि जमा नहीं करायी तो उन्होंने लोक शिकायत निवारण सामान्य प्रशासन विभाग के यहां परिवाद दायर कर दिया। परिवाद की सुनवाई 03 अप्रैल को निर्धारित की गयी है।
बता दें इसके पूर्व उन्होंने जुर्माने की राशि जमा कर चुके रजौली एसडीएम के विरुद्ध लोक शिकायत निवारण सामान्य प्रशासन में परिवाद दायर कर सेवा पुस्तिका में अंकित कराने से संबंधित परिवाद दायर करा रखा है। ऐसे में जिले के दोनों एसडीएम की मुश्किलें बढ़ सकती है, जिसका इंतजार हर किसी को है।
भईया जी की रिपोर्ट