एनटीए ने नीट यूजी 2024 रिजल्ट जारी कर सबको चौंका दिया
पुरे देश में 04 जून, 2024 को जहां एक तरफ देश लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों की तरफ टकटकी लगाए बैठा हुआ था, उसी बीच एनटीए ने नीट यूजी 2024 रिजल्ट जारी कर सबको चौंका दिया. नीट 2024 यूजी रिजल्ट पहले 14 जून को जारी होने वाला था. लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक से ही रिजल्ट 04 जून की शाम को रिलीज कर दिया. फिर देर रात तक नीट 2024 यूजी रिजल्ट का पीडीएफ भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया.
67 स्टूडेंट्स को 99.997129 परसेंटाइल कैसे
वही इस साल 24,060,79 स्टूडेंट्स ने नीट यूजी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. उनमें से 23,332,97 ने मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम दिया और 13,16,268 स्टूडेंट्स उसमें सफल हुए. इस साल नीट यूजी कटऑफ काफी हाई गई है. उसके बावजूद 67 स्टूडेंट्स को 99.997129 परसेंटाइल के साथ ऑल इंडिया रैंक 1 मिली है. सोशल मीडिया पर नीट यूजी 2024 रिजल्ट ट्रेंड कर रहा है. ज्यादातर स्टूडेंट्स नीट यूजी 2024 रिजल्ट को स्कैम मान रहे हैं. नीट यूजी 2024 परीक्षा को दोबारा आयोजित करवाने की मांग की जा रही है.
नीट रिजल्ट 2024 पीडीएफ जारी होने के बाद से उसकी एक फोटो एक्स (ट्विटर) पर वायरल
नीट रिजल्ट 2024 पीडीएफ जारी होने के बाद से उसकी एक फोटो एक्स (ट्विटर) पर वायरल हो रही है. सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पीडीएफ में एक खास चीज पर अपना दिमाग लगाया है. इसे देखने के बाद से स्टूडेंट्स और नीट एक्सपर्ट भड़क रहे हैं. इस फोटो के वायरल होने के बाद से लोग नीट यूजी 2024 रिजल्ट में स्कैम यानी फ्रॉड होने की आशंका जता रहे हैं (NEET UG Result Scam). बता दें कि नीट यूजी पेपर लीक मामला भी अभी तक गर्माया हुआ है.
8 में से 6 स्टूडेंट्स को 720 में से 720 अंक
सोशल मीडिया साइट एक्स पर नीट 2024 टॉपर लिस्ट की फोटो शेयर की जा रही है. इसमें आप सीरियल नंबर 62 से लेकर 69 तक के नीट रोल नंबर, नाम, मार्क्स और रैंक देख सकते हैं. नीट यूजी 2024 रिजल्ट के साथ गड़बड़ी होने का आरोप लग रहा है क्योंकि यहां जो NEET Roll Number Series है, वह एक जैसी है. ये सभी रोल नंबर एक ही सेंटर या आस-पास के सेंटर से हैं. इनमें ज्यादातर स्टूडेंट्स के नाम के साथ सरनेम नहीं लगा हुआ है. 8 में से 6 स्टूडेंट्स को 720 में से 720 अंक, अन्य दो को 719, 718 अंक मिले हैं.
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में मिले कंपनसेटरी मार्क्स
इसके जवाब में (NTA ) ने कहा -‘पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ हाईकोर्ट में कई याचिकाएं लगाई गईं जिनमें बच्चों ने 5 मई की परीक्षा में कुछ सेंटर्स पर समय बर्बाद होने की शिकायत की थी। एनटीए ने सीसीटीवी फुटेज चेक करने और जांच करने के बाद पाया कि कैंडिडेट्स की गलती नहीं थी। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के 13 जून 2018 के जजमेंट के आधार पर उन बच्चों को Loss of Time के लिए कंपनसेटरी मार्क्स दिए गए। 718 और 719 पाने वाले दो कैंडिडेट उन्हीं में से हैं।’
नीट टॉपर लिस्ट PDF में 6 कैंडिडेट का रोल नंबर सीरीज एक ही है। यानी उनका नीट एग्जाम सेंटर एक ही था। इनमें से 4 को टोटल 720, 1 को 719 और एक को 718 अंक मिले हैं। आरोप लगे कि- उस सेंटर पर जरूर कुछ गड़बड़ी की गई है।
इसको लेकर बिहार समेत अन्य राज्यों में जांच भी शुरू हो गई, जो अब भी जारी है। लेकिन एनटीए ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था। फिलहाल ये मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा हैं, वही स्टूडेंट की मांग हैं इसकी जांच हो और फिर से नीट एग्जाम कराया जाए.
READ ALSO :https://swatvasamachar.com/news/names-of-many-leaders-have-come-forward-regarding-modi-3-0-cabinet/