नीट पेपर लीक मामले में अब एक सांसद का नाम सामने आया है। ईओयू की जांच में कई नई जानकारी सामने आई है। जांच एजेंसी को माफियाओं के पास से 11 अभ्यर्थियों के रोल नंबर और रोल कोड मिले थे जिनमें से दो अभ्यर्थी पहले से गिरफ्तार हैं। आज बुधवार को ईओयू ने 5 बाकी अभ्यर्थियों को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है।
आज भी EOU 5 अभ्यर्थियों से कर रही पूछताछ
नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार दो अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों से पूछताछ में कई अहम और नए खुलासे सामने आये हैं। अभिभावकों ने ईओयू के समक्ष मामले में एक सांसद का नाम लिया है। हालांकि इस सांसद के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। आज बुधवार को पांच अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों को ईओयू ने पूछताछ के लिए बुलाया है।
नीट और शिक्षक बहाली पेपर लीक में एक ही गिरोह
इधर नोटिस के बावजूद जो भी अभ्यर्थी और अभिभावक पूछताछ के लिए ईओयू के समक्ष नहीं पहुंचे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की भी तैयारी जांच एजेंसी कर रही है। इन सभी को वारंट भेजा जाएगा। अब तक की जांच में यह बात भी सामने आ रही कि नीट पेपर लीक और शिक्षक बहाली पेपर लीक के दोनों मामलों को एक ही गिरोह ने अंजाम दिया है। डॉ शिव के पिता संजीव मुखिया को अब तक नीट पेपर लीक कांड में मुख्य मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। पुलिस संजीव की तलाश में लगातार कई जगहों पर छापेमारी कर रही है।