NEET पेपर लीक मामले में सीबीआई ने आज गुरुवार को बिहार से पहली गिरफ्तारी को अंजाम दिया। एजेंसी ने राजधानी पटना से मामले के दो आरोपितों मनीष और आशुतोष को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मनीष ने पटना के खेमनीचक में एक स्कूल की व्यवस्था की थी जहां बच्चों को ठहराया गया और उन्हें परीक्षा से पहले वाली रात लीक पेपर रटवाया गया। वहीं आशुतोष ने खुलेआम कैमरे पर नीट पेपर लीक में अपनी संलिप्तता कबूली थी।
मनीष और आशुतोष की ये है संलिप्तता
सीबीआई ने मनीष और आशुतोष को पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के फौरन बाद दोनों को मामले में संलिप्त पाये जाने पर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने मनीष की पत्नी को फोन करके इसकी जानकारी दी। जांच एजेंसी को पूछताछ में अहम सुराग मिलने की भी बात कही जा रही है।
खेमनीचक के स्कूल में बच्चों को रटवाये लीक पेपर
नीट पेपर लीक कांड में मनीष और आशुतोष ने ही पटना के खेमनीचक स्थित लर्न प्ले स्कूल में परीक्षा से पहले वाली रात करीब 35 बच्चों को वहां ठहराने की व्यवस्था की थी। वही नीट का लीक हुआ प्रश्न पत्र बच्चों को दिया गया और उन्हें रटवाया गया। उधर आज ही सीबीआई की एक दूसरी टीम ने झारखंड के हजारीबाग स्थित ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल को भी गिरफ्तार किया। ओएसिस स्कूल में नीट परीक्षा का सेंटर था और सीबीआई का मानना है कि वहीं से पेपर लीक को अंजाम दिया गया।