नीट पेपर लीक मामले में बिहार EOU फुल एक्शन में है। EOU की एक टीम ने हजारीबाग में नीट परीक्षा के एक सेंटर ओएसिस स्कूल के प्राचार्य से पूछताछ की। इस सेंटर पर प्रश्नपत्र का सील खोला गया था। जांच में यह भी आशंका जताई जा रही कि ट्रांसपोर्टिंग के दौरान ही NEET का पेपर लीक किया गया। इसके अलावा अब बिहार—झारखंड और यूपी कनेक्शन के बाद नीट पेपर लीक में महाराष्ट्र कनेक्शन भी सामने आया है।
नीट पेपर लीक : फुल एक्शन में बिहार EOU
बिहार नीट पेपर लीक मामले में नांदेड़ एटीएस ने महाराष्ट्र के लातूर से दो शिक्षकों को हिरासत में लिया है। एटीएस को संदेह है कि दोनों शिक्षक नीट पेपर लीक मामले में शामिल हैं। दोनों शिक्षकों को शनिवार की देर रात हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की जा रही है। दोनों शिक्षक लातूर में निजी कोचिंग क्लास भी चलाते हैं। आरोपी शिक्षकों में से एक लातूर और दूसरा सोलापुर में कार्यरत बताया जा रहा है।
इधर बिहार EOU अब इस मामले में आरोपियों का ‘नार्को टेस्ट और ब्रेन मैपिंग’ कराने की संभावना भी तलाश रही है। दूसरी ओर ईओयू ने एनटीए से नीट-यूजी 2024 के संदर्भ प्रश्न पत्र प्राप्त किए हैं, जिनकी पिछले महीने पटना में तलाशी के दौरान एक फ्लैट से बरामद किए गए कागजातों से तुलना की जाएगी।