NEET पेपर लीक मामले में आज पटना सिविल कोर्ट ने गिरफ्तार आरोपितों की जमानत याचिका को टाल दिया। गिरफ्तार 4 आरोपियों ने जमानत की याचिका लगाई थी। एडीजे 5 की कोर्ट ने उनकी जमानत टालते हुए मामले में पुलिस से डायरी तलब की है। साथ ही कोर्ट ने एनएचएआई के गेस्ट हाउस जिसमें आरोपी सिकंदर यादवेंदु और दूसरा आरोपी अनुराग ठहरे थे, उसका रजिस्टर भी मांगा है।
मामले की अगली सुनवाई 25 को
अदालत ने इसके बाद मामले में सुनवाई की अगली तारीख 25 जून मुकर्रर कर दी। सिविल कोर्ट के अधिवक्ता उदय शंकर सिंह के अनुसार गिरफ्तार सिकंदर यादवेंदु, अनुराग कुमार, नीतीश कुमार और आयुष कुमार की ओर से जमानत की याचिका दायर की गई है। नीट पेपर लीक मामले में अभ्यर्थी, परिजन और सेटर समेत कुल 13 आरोपित गिरफ्तार किये गए हैं और सभी बेऊर जेल में बंद हैं।