NEET पेपरलीक मामले में बिहार पुलिस ने चार मुन्नाभाइयों को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ में इस परीक्षा में की गई धांधली को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आये। पूछताछ के बाद पुलिस ने इन सभी चार परीक्षार्थियों को जेल भेज दिया। अब आज मंगलवार को इन चारों परीक्षार्थियों की मार्कशीट सामने आई है। इनकी मार्कशीट देखने से साफ पता चलता है कि जिस—जिस विषय में इन मुन्नाभाईयों ने लीक पेपर का रट्टा मारा, उसमें ही इन्हें अच्छे नंबर आए हैं।
जिस विषय का लीक आंसर रटा, उसी में अच्छे नंबर
इस मार्कशीट में साफ दिख रहा कि पेपर लीक के आरोप में जेल भेजे गए सभी 4 अभ्यर्थियों के बहुत अच्छे नंबर नहीं मिले हैं। मार्कशीट देखकर लगेगा कि जिस अभ्यर्थी ने जिस विषय का प्रश्नपत्र और उत्तर रटा, उसमें उसे बेहतर अंक मिले। बाकि विषयों में इन सबका प्रदर्शन खराब रहा। जेल भेजे गए सभी 4 अभ्यर्थियों को किसी एक विषय में ही अच्छा नंबर मिला है, अन्य विषयों में खराब नंबर मिलने से कुल प्राप्तांक बहुत अच्छा नहीं रहा है। सम्भवत: जिस विषय का उत्तर रटने को मिला उसमें ही सिर्फ अच्छे नंबर मिले हैं।
परीक्षार्थियों का कैसा रहा रिजल्ट, किसे कितने नंबर
मालूम हो कि परीक्षार्थी अभिषेक का पटना में केडी कॉन्वेंट स्कूल में सेंटर था। इसे सभी 4 छात्रों में सबसे अधिक 581 नंबर मिले हैं। अभिषेक को फिजिकस में 96.40, केमेस्ट्री में 95.99 और बायोलॉजी में 95.56 परसेंटाइल आया है। वहीं, गया के रहने वाले शिवनंदन कुमार का परीक्षा केंद्र पाटलिपुत्र स्थित इंटरनेशनल कॉलेज में था। इसे 483 नंबर आए हैं, इसे फिजिकस में 89.75, केमेस्ट्री में 86.02 और बायोलॉजी में 90.27 परसेंटाइल आया है।
एक और आरोपी आयुष राज का पटना के डीएवी बोर्ड कॉलोनी में परीक्षा केंद्र था। इसे 300 नंबर आए हैं। फिजिक्स में मात्र 15.52, केमेस्ट्री में 15.36 और बायोलॉजी में 87.80 परसेंटाइल आया। जबकि उम्मीदवार अनुराग यादव को मात्र 185 नंबर आए हैं। इसे बायोलॉजी में 51.04 और केमेस्ट्री में मात्र 5.04 परसेंटाइल आया। लेकिन फिजिक्स में इसे 85.52 परसेंटाइल नंबर आया है।