NDA की सीटें फाइनल करने के लिए आज शनिवार को बिहार एनडीए के सभी नेताओं का दिल्ली में जेपी नड्डा के घर पर जुटान हुआ। इस समय नड्डा के आवास पर बिहार बीजेपी कोर कमेटी की बैठक चल रही है। इस बैठक में अमित शाह, विनोद तावड़े, धर्मेंद्र प्रधान, सम्राट चौधरी, दिलीप जायसवाल, नितिन नवीन, नित्यानंद राय समेत दूसरे तमाम बड़े नेता मौजूद हैं। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि 90 से 100 सीटों पर चर्चा चल रही है। वहीं सीटों का संभावित फॉर्मूला भी सामने आ गया है। खबर है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए ने आखिरकार अपने सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे का फार्मूला तय कर लिया है। भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और महासचिव विनोद तावड़े समेत अन्य नेताओं की दिल्ली और पटना में कई दौर की सघन बैठकों के बाद यह सहमति बनी है।
एनडीए सूत्रों के अनुसार जो फाइनल फॉर्मूला सामने आया है, उसके अनुसार JDU को 101 सीटें, BJP को 100 सीटें, चिराग पासवान की पार्टी को 26 सीटें दी गईं हैं। इसमें जीतन राम मांझी की पार्टी के खाते में 7 और उपेंद्र कुशवाहा को 6 सीटें मिली हैं। भाजपा नेताओं से कई मुलाकातों के बाद लोजपा के चिराग पासवान मान गए हैं और भाजपा सूत्रों ने बताया कि लोजपा आर को 26 विधानसभा सीटों की पेशकश की गई है तथा बात पक्की हो चुकी है। मांझी और कुशवाहा को क्रमश: 7 और 6 सीटें दी गईं हैं। खबर है कि अभी भी दिल्ली में 3 सीटों पर एनडीए नेताओं के बीच मंथन चल रहा है। यह भी पता चला कि आज शाम तक सब कुछ अंतिम रूप से तय करने के बाद सीट बंटवारे का ऐलान भी मीडिया के सामने कर दिया जाएगा।
एनडीए में दो दिनों से सीटों को लेकर बातचीत लगातार चल रही थी। कभी चिराग तो कभी मांझी नहीं मान रहे थे। अब माना जा रहा है कि सभी दलों के बीच सहमति लगभग बन गई है। जल्द ही इसका ऐलान भी कर दिया जाएगा। तय फॉर्मूले के मुताबिक बीजेपी बिहार में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जबकि उसकी सहयोगी जेडीयू को 101 सीटें दी जायेंगी। कुछ सीटों पर घटक दलों के साथ तालमेल पर अभी भी बातचीत चल रही है। बिहार में पिछले विधानसभा चुनाव में हारी हुई 35 सीटों को हासिल करने पर भी बीजेपी पूरा जोर लगा रही है। कोर कमेटी की बैठक में इसकी रणनीति पर भी बीजेपी नेता चर्चा कर रहे हैं। यह भी कहा जा रहा कि सीट शेयरिंग की घोषणा होने के बाद एनडीए के सहयोगी सोमवार तक अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने की योजना बना रहे हैं।