फिल्म अभिनेत्री और मंडी लोकसभा सीट से हाल में जीतकर सांसद बनी कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारे जाने की खबर है। कंगना को एक महिला सीआईएसफ जवान द्वारा उस वक्त थप्पड़ मारी गई जब वे विमान में सवार होने वहां पहुंची थी। इस मामले को लेकर कंगना की ओर से पुलिस में शिकायत की गई है। फिलहाल सीआईएसएफ की महिला सुरक्षाकर्मी कुलविंदर को हिरासत में ले लिया गया है।
चंडीगढ़ एयरपोर्ट की घटना
जानकारी के अनुसार कंगना चुनावी जीत के बाद चंडीगढ़ एयरपोर्ट से विमान पकड़कर दिल्ली जाने के लिए निकली थी। दिल्ली में उन्हें कल शुक्रवार को एनडीए संसदीय दल की बैठक में भाग लेना है। बताया जाता है कि एयरपोर्ट से लाउंज में इंट्री के वक्त वहां तैनात महिला सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मी ने कंगना को थप्पड़ जड़ दिया। कहा जा रहा कि हाल में कंगना द्वारा किसान आंदोलन में महिला किसानों को लेकर एक बयान दिया गया था। इसी से आहत होकर सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर ने उन्हें आज थप्पड़ मारा है।