लालू यादव के दानापुर में बन रहे नए बंगले पर सियासत गरमा चुकी है। बीजेपी और जदयू ने आरोप लगाया है कि लालू यादव का दानापुर के महुआ बाग में बन रहा नया बंगला लूट-खसोट के पैसों से तैयार हो रहा है। लालू का यह नया बंगला लगभग पूरा हो चुका है और अब इंटीरियर का काम चल रहा है। कहा जा रहा है कि इसके तैयार होते ही लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी इस बंगले में शिफ्ट हो जाएंगे। राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास खाली करने का आदेश दिया गया है। उन्हें 39 हार्डिंग रोड स्थित बंगला आवंटित किया है। पिछले 20 साल से लालू परिवार 10 सर्कुलर रोड आवास में रह रहा था और वे इसे नहीं छोड़ना चाहते।
NDA का लालू पर हमला
बताया जाता है कि लालू यादव महुआ बाग वाले बंगले के निर्माण की मॉनिटरिंग खुद कर रहे हैं। बीजेपी ने इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए लिखा कि लालू जी का ‘समाजवाद’ यानी लूट-खसोट से संपन्न है एकमात्र परिवार! लालू परिवार एंड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने ऐशो-आराम और शानदार जीवन का पूरा इंतजाम किया है। पेश है पटना शहर के बीचों-बीच इनका एक और निर्माणाधीन आलिशान महल। इधर भाजपा—जदयू और चिराग की पार्टी समेत एनडीए के तमाम दलों ने आरोप लगाया कि लालू का यह बंगला लौंड फॉर जॉब की कमाई वाले पैसों और जमीन पर बन रहा है। चिराग पासवान ने तो यहां तक कहा दिया कि इस बंगले और उसके जमीन के कागजात की जांच कराई जाएगी और कुछ भी गलत मिला तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कानून सबके लिए एक समान है। उन्होंने कहा कि रेलवे की नौकरी के बदले ली गई जमीनों का खेल अब उजागर हो चुका है। उस घोटाले से जो भी संपत्ति बनी है, चाहे यह बंगला हो या कोई और, सब जांच के घेरे में आऐंगे।
बंगले की खासियत
लालू का 8 बेडरूम वाला यह घर पिछले डेढ़ साल से तैयार हो रहा है। यह पटना के दानापुर अंचल में पड़ता है। बंगले के अंदर मीडिया या किसी अनजान व्यक्ति को जाने की इजाजत नहीं है। लालू यादव का यह निजी घर किसी हवेली से कम नहीं है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिल्डिंग के चारों ओर 10 से 15 फीट ऊंची मजबूत बाउंड्री वॉल बनाई गई हैं। इस हवेली की चर्चा आसपास के लोगों के बीच भी होती रहती है। इस बंगले का पूरा परिसर खुला, सुरक्षित और आधुनिक सुविधाओं से लैस है। बंगले में 8 बड़े बेडरूम, काफी बड़ा ड्रॉइंग हॉल, गेस्ट रूम, पूजा रूम, फैमिली लाउंज और अलग से स्टाफ क्वार्टर बनाए गए हैं। इमारत के चारों ओर बड़ा ग्रीन जोन और खूबसूरत गार्डेन भी विकसित किया जा रहा है। साथ ही गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है।