वृद्ध की पीट-पीट कर हत्या मामले में जान, 14 नामजद
नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के नेवाजगढ़ गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में वृद्ध की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये। गुरूवार को उक्त गांव में अपने ही गोतिया के बीच जमकर मारपीट की घटना घटी।
घटना में स्व रामकिशुन सिंह के 70 वर्षीय पुत्र बाबूलाल सिंह सहित तीन लोग गम्भीर रूप से जख्मी हो गये। जख्मी बाबूलाल सिंह को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल पहुंचने के पूर्व ही रास्ते में बाबूलाल सिंह की मौत हो गई, जबकि दो अन्य विनोद सिंह व संदीप शरण का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
इस बावत मृतक के पुत्र बिपिन सिंह के द्वारा पुलिस के समक्ष दिये गये बयान में बताया कि गुरूवार की सुबह मेरे पिता बाबूलाल सिंह अपने घर पर थे, तभी लाठी-डंडे व हथियार के साथ शेष कुमार सिंह के समर्थक घर में घुसकर मारपीट करना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि पूर्व में किए गए मुकदमा को उठाने को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया। जिसमें जख्मी वृद्ध पिता बाबूलाल सिंह की इलाज़ के दौरान मौत हो गई।
घटना के आरोप में गांव के ही 14 लोगो को आरोपित किया गया है, जिसमें अनिल सिंह के पुत्र अमित रंजन व आशीष रंजन, स्व अवधेश शर्मा के पुत्र गौरी शंकर व रविशंकर कुमार, शेंष कुमार सिंह के पुत्र पिंकू कुमार, टिंकू कुमार व राहुल कुमार, स्व हरवेष्वर सिंह के पुत्र शेष कुमार सिंह व अनिल सिंह, सुरेश शर्मा के पुत्र जयकांत कुमार व श्रीकांत प्रसाद उर्फ बमबम सिंह, स्व जनार्दन सिंह के पुत्र राजीव कुमार उर्फ टुनटुन सिंह व मुरारी कुमार तथा अनिल सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
घटना का कारण भूमि विवाद बताया जा रहा है। इसके पूर्व भी दोनों परिवारों के बीच एक दूसरे के विरुद्ध वारिसलीगंज थाने में चार-पांच मामले दर्ज हैं। वहीं दो माह पूर्व भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी थी, जिसमें दोनों पक्षो के सात लोग जेल जा चुके हैं।
बता दें की गांव के ही अनिल सिंह, बमबम सिंह व पीड़ित परिवार के बीच भूमि विवाद को लेकर कई वर्षाे से झगड़ा चल रहा है। मृतक के पुत्र ने बताया कि गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे पिता पुत्र घर पर बैठे थे, तभी अनिल सिंह सहित 14 लोग हरवे हथियार से लैस होकर हमारे घर में घुस गए और मुकदमा उठाने का दबाब बनाने लगे, मना करने पर बंदूक के कुन्दे व पिस्टल के बट तथा लोहे के रॉड से मारपीट करने लगे।
इस बीच मेरे वृद्ध पिता भागने में असफल रहे। अकेले देखकर उक्त सभी अभियुक्तों ने मिलकर मेरे पिता को बंदूक एवं पिस्टल के बट से पिटाई कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। गौरतलब हो कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा है, जिसमें कई बार मारपीट की घटनाएं हो चुकी है। जिसकी प्राथमिकी स्थानीय थाना में दर्ज कराई जा चुकी है।
बुढ़वा होली के दिन भी दोनों पक्षों में हुई थी मारपीट, प्राथमिकी में 20 नामजद
मंगलवार को बुढ़वा होली की शाम भी दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। घटना बाद दोनों पक्षों द्वारा अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करा 20 लोगों को नामजद किया गया है। अनिल कुमार की पत्नी अनिता देवी के द्वारा कराई गई प्राथमिकी में पड़ोसी छोटू कुमार, गौतम कुमार, पंकज कुमार तथा सत्येंद्र कुमार सहित 11 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि सभी आरोपी द्वारा डीजे से अश्लील गाना बजाने से मना करने पर मारपीट किया गया। वहीं दूसरी ओर उसी गांव के अरुण कुमार की पत्नी उमा देवी के द्वारा कराई गई प्राथमिकी में पड़ोसी आशीष रंजन, अमित रंजन तथा शेष कुमार सिंह सहित 9 लोगों को आरोपित किया गया है। पीड़िता ने प्राथमिकी में कहा है कि होली की शाम जब घर में बैठी थी तभी सभी आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया।
अर्धविक्षप्त युवक ने पसुली से खुद का गला रेतकर किया आत्महत्या,जांच में जुटी पुलिस
नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के ठेरा गांव में सनसनी फैलाने वाला मामला सामने आया है। अर्धविक्षिप्त 45 वर्षीय मुन्ना सिंह ने खुद का गला रेतकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। बताया जाता है कि मृतक खेत में सरसों कटाई करने गया था, लेकिन उसका दिमागी संतुलन सही नहीं रहने के कारण उसने सरसों काटते-काटते खुद के गले पर पसुली चलाकर मौत को दावत दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मौत के कारणों का पता अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
मृतक बहुत दिनों से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। इसी दौरान वह गांव के बधार में अपने खेत में सरसों काटने गया था। इस क्रम में खुद ही पसुली से अपना गला रेत लिया। फलतः अत्यधिक रक्तस्राव के कारण मौके पर मौत हो गई। थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि परिजनों के अनुसार मृतक मुन्ना का मानसिक संतुलन सही नहीं था और उसका इलाज रांची के कांके से चल रहा था। उन्होंने बताया कि फिलवक्त मामले की जांच की जा रही हैै।
ग्रामीणों की मानें तो खेत में सरसों कटाई के दौरान खून से लथपथ उसके शरीर को जब वहां रहे अन्य लोगों ने देखा तब सूचना पुलिस को दी। बताया गया कि मृतक को एक पुत्र व दो पुत्रियां है। घटना से ग्रामीणों में शोक की लहर है। कोई कुछ भी बोलने से परहेज कर रहा है। पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।
नाबालिग के साथ दो युवकों ने किया दुष्कर्म, एक गिरफ्तार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रुपौ थाना के एक गांव में शौच करने गयी नाबालिग छात्रा के साथ मुखिया का भांजा समेत गांव के ही दो युवकों ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। छात्रा का चिकित्सकीय जांच के साथ न्यायालय में बयान कलम बंद कराया गया है।
बताया जाता है कि शौच के लिए बधार गयी चौदह वर्षीय नाबालिग को अकेली पाकर गांव के ही मुखिया रवीन्द्र यादव का भांजा कुन्दन कुमार व बिरजू यादव का पुत्र कुन्दन कुमार ने जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बेहोशी की हालत में मरा समझ साक्ष्य को छिपाने के लिए कुंआ में डालने का प्रयास कर ही रहा था कि अचानक राहगीर की नजर पड़ते ही शोर मचाना आरंभ कर दिया। शोर सुन ग्रामीणों को दौड़ते देख दोनों आरोपी फरार हो गये।
सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने नाबालिग को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। चिकित्सकीय जांच के बाद न्यायालय में पीड़िता का बयान कलम बंद कराया गया है। थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर दो में से एक आरोपी कुन्दन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि मुखिया के भांजा की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
हथियार लहराते भाई बहन ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया फोटो, भाई-बहन पहुंच गए हवालात
नवादा : जिले के युवाओं द्वारा सोशल मीडिया पर हथियार लहराते फोटो वायरल करना आजकल शौक बन गया है। पुलिस भी इस मामले में कार्रवाई कर ऐसे लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है। जिले के पकरीबरांवा थाना क्षेत्र के बेलधा गांव में एक भाई और बहन के द्वारा हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए भाई और बहन को अवैध देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गिरफ्तार की पहचान गणेश पासवान का पुत्र रुपेश कुमार व पुत्री शबनम कुमारी के रूप में की गयी है। इसके दो दिन पूर्व ज्यूरी गांव के एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर जारी किये गए हथियार वाले फोटो के आरोप में देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।
अभ्रक लदा चार ट्रैक्टर जब्त, वन विभाग के हाथों किया हवाले
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के सवैयाटांड़ पंचायत चटकरी शारदा माइंस के पास पुलिस ने छापामारी कर अबैध अभ्रक लदे चार ट्रैक्टर को जब्त कर वन विभाग के हवाले कर दिया। धंधेबाज रात का फायदा उठा फरार होने में सफल रहा। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि चटकरी बंद पड़े शारदा माइंस में अबैध खनन की गुप्त सूचना मिली।
सूचना के आलोक में छापामार दल का गठन किया गया। पुलिस से अपने आपको घिरा देख चालक अभ्रक लदा ट्रैक्टर को छोड़ फरार हो गया। ट्रैक्टर को जप्त कर वन विभाग के हवाले कर दिया। बता दें अभ्रक माफिया सरफराज खान वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से लगातार अभ्रक का खनन कर रहा है। बावजूद कार्रवाई नहीं होने से मनोबल बढ़ा हुआ है। ऐसे में खनन है कि रुकने का नाम नहीं ले रहा है और पुलिस के लिए हर समय पहुंच पाना संभव नहीं।