नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के सवैयाटांड़ पंचायत की कठौतिया जंगल में शराब माफियाओं के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कठोतिया के जंगल में संचालित दर्जनों अवैध महुआ शराब की भठ्ठी को ध्वस्त कर दिया और मौके पर लगभग दस हजार लीटर से अधिक जावा महुआ सहित एक हजार लीटर निर्मित महुआ शराब को विनष्ट कर दिया। पुलिस कार्रवाई से पहले शराब माफिया घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिल रही थी कि कठौतिया के जंगल में शराब माफिया के द्वारा अवैध महुआ शराब की भठ्ठी संचालित की जा रही है। सूचना के आलोक में एसआई दशरथ चौधरी और जिला पुलिस बल के जवानों के साथ छापेमारी की गई जिसमें दर्जनों शराब की भठ्ठी को ध्वस्त किया गया और शराब कारोबारियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द बिहार- झारखंड पुलिस के द्वारा संयुक्त छापेमारी कर जंगली क्षेत्र में संचालित अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध बड़ी कार्यवाई की जायेगी औऱ शराब माफियाओं की कमर तोड़ दी जाएगी। किसी भी कीमत पर अवैध महुआ शराब की भट्टी संचालित होने नहीं दी जाएगी।
बता दें पुलिस हर बार बड़े बड़े दावे करती है लेकिन अपने ही दावे पर खरा नहीं उतरती। ऐसा इसलिये जब मामला और सौदा तय होते ही सब कुछ सामान्य हो जाता है। जब माह में एकाध बार छापामारी होगी तब कमर टूट भी सकेगी इसमें संदेह है। बालू व शराब को रोक पाना पुलिस के लिये पुलिस के लिए संभव है क्या? ऐसा इसलिए कि घोड़ा की दोस्ती कभी घास से हो नहीं सकती।
भईया जी की रिपोर्ट