बार-बार अनुरोध को ठुकरा रहा नियोजन इकाई
नवादा : नियोजन इकाई द्वारा नियोजित शिक्षकों को प्रोन्नति से संचित रखें जाने से शिक्षकों में असंतोष देखा जा रहा है। ऐसी भी बात नहीं है कि पूरे बिहार की यह स्थिति है। की जिलों में प्रोन्नति दे दी गयी है लेकिन जिले के कई प्रखंड के शिक्षकों को प्रोन्नति से संचित रखा जा रहा है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर सभी प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रोन्तति पाने के योग्य नियोजित शिक्षकों से 2022 में ही फाइल में सभी कागजात दक्षता, प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र, शैक्षणिक प्रमाण पत्र आदि जमा लिया गया।सभी नियमित शिक्षकों को प्रोन्नति खोज खोज कर शिक्षा विभाग ने दिया लेकिन नियोजित शिक्षकों का प्रोन्नति आज तक पेंडिंग है।
रजौली प्रखंड के कुछ शिक्षक आज तक अपना अधिकार प्रोन्नति हेतु हाथ पैर मार रहें है। सभी अपने नियोजन इकाई से मांग कर रहें है। अन्य जिला में प्रोन्नति दिये जाने से नवादा जिला के नियोजित शिक्षक ठगा महसूस कर रहें है। नियोजित शिक्षक बताते हैं कि हमारा अधिकार है प्रोन्तति। परन्तु सभी शिक्षक को विद्यालय और शिक्षा विभाग के निर्देश पालन में ही समय लग जाता है। समय नहीं रहने के कारण हम सभी शक्षकों के साथ अन्याय हो रहा है।
सक्षमता परीक्षा पास करने वाले और सक्षमता परीक्षा देकर परिणाम का इन्तेजार करने वाले दोनों तरह के शिक्षकों को महसूस हो रहा है कि हमें विभाग नया ज्वॉइनिंग होने पर हमारा प्रोन्तति अधिकार का हत्या हो जाएगा। रजौली प्रखंड के शिक्षक नेता अजित कुमार ने पुनः जिला पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी से विनती करते हुए मांग किया है कि अन्य जिले की तरह नवादा जिला में भी 12 वर्ष सेवा करनेवाले प्रशिक्षित शिक्षकों को जिला शिक्षा पदाधिकारी के पत्रांक 2682,दिनांक 15 नवंबर 2022 के निर्देश से हम सभी नियोजित शिक्षकों को भी प्रोन्तति दिलाने की कृपा करें।
भईया जी की रिपोर्ट