नवादा : 78वॉ स्वतंत्रता दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम जिला का इतिहासिक स्थल हरिश्चन्द्र स्टेडियम में हर्षाेल्लास वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रेम कुमार महासेठ, माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग-सह-पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार सरकार-सह-प्रभारी मंत्री, नवादा जिला एवं आषुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी नवादा और अम्बरीष कुमार राहुल ने संयुक्त रूप से परेड का निरीक्षण किये। तत्पष्चात् माननीय मंत्री महोदय अपने कर कमलों से झंडोतोलन एवं सलामी दिये।
प्रेम कुमार, माननीय मंत्री, सहकारिता विभाग-सह-पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार सरकार-सह-प्रभारी मंत्री ने झंडोतोलन के बाद वहां उपस्थित सभी जन प्रतिनिधिगण, प्रशासनिक, पुलिस पदाधिकारीगण, कर्मचारियों, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मियों एवं समस्त नवादा वासियों का हार्दिक अभिनन्दन करते हुएभी अपने संबोधन में कहा कि नवादा जिला का इतिहास साम्प्रदायिक सौहार्द एवं गौरव का रहा है। यहॉ सदियों से स्थापित मंदिर और मजार प्राकृतिक ककोलत, पहाड़, पर्वत, जंगल एवं खनन क्षेत्र में अपना विषिष्ट स्थान है। झारखंड से सटे इस जिला में प्राकृतिक एवं मानवीय संसाधनों का भंडार है।
माननीय मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार सामाजिक न्याय के साथ विकास की रौशनी से समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है। माननीय मंत्री ने कहा कि 182 पंचायत, 04 नगर निकाय वाले इस जिले में विकास की धारा बह चली है। उन्होंने बारी-बारी से विभागवार चर्चा करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा नवादा जिला में हाल ही में दिनांक 03.08.2024 को गोविन्दपुर प्रखंड अंतर्गत ’’इको पर्यटन हेतु नये रूप में विकसित ककोलत जलप्रपात‘‘ का लोकार्पण किया गया है। प्रकृति के गोद में अवस्थित यह जलप्रपात अपनी शीतलता और नैसर्गिक सौन्दर्य से बरवस ही लोगों का मन आकर्षित करती है। यह नैसर्गिक जलप्रपात बिहार प्रांत में कश्मीर की वादियों का एहसास कराती है। ककोलत का विकास की चिरप्रतीक्षीत आंकाक्षा थी, जिसे वर्त्तमान बिहार सरकार ने पुरा किया है। नव विकसित ककोलत जलप्रपात से लोगों को इको-पर्यटन की सुखद अनुभूति होगी।
’’सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट, वारिसलीगंज
प्रभारी मंत्री द्वारा बताया गया कि माननीय मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा नवादा जिला में दिनांक 03.08.2024 को ही औद्योगिक क्षेत्र, वारिसलीगंज में 1600 (सोलह सौ) करोड़ राशि से निर्मित होने वाले ’’सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट का शिलान्यास किया गया है। इससे नवादा जिला का चहुमुखी विकास होगा एवं रोजगार के नूतन अवसर प्राप्त होगें तथा उद्योग मानचित्र में नवादा का प्रमुख स्थान होगा।
भूमि सर्वेक्षण एवं बन्दोबस्ती कार्य
बिहार सरकार के निदेशानुसार नवादा जिला में भूमि का विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोवस्त कार्यक्रम दिनांक 01 अगस्त 2024 से प्रारंभ किया गया है। विशेष सर्वेक्षण उपरांत वास्तविक सभी रैयतों को भू-अधिकार अभिलेख प्राप्त होगा। भूमि का विशेष सर्वेक्षण हो जाने से भूमि विवाद के मामलों में काफी कमी आएगी और अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था के संधारण में सहुलियत मिलेगी तथा विकास योजनाओं को अधिक गति मिलेगी। अतः इस कार्य में लोगों से सहयोग की काफी अपेक्षा है।
लघु सिंचाई
जल-जीवन-हरियाली अभियान के अन्तर्गत लघु सिंचाई प्रक्षेत्र में कुल-12 योजनाओं की स्वीकृति प्राप्त है एवं हर खेत तक सिंचाई का पानी के अन्तर्गत कुल-44 योजनाओं का कार्य प्रारंभ किया गया है, जो शीघ्र पूरा किया जायेगा।
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण
जिले के कुल 182 ग्राम पंचायत में वार्डो की संख्या-2415 है। सरकार के निदेशानुसार छुटे हुए वार्ड/टोलों एवं बसावटों का गहण सर्वेक्षण हाल ही में किया गया है। शीघ्र ही प्राक्कलन तैयार कर निर्माण/मरम्मति एवं संपोषण का कार्य संपन्न कर नल-जल योजना के माध्यम से जलापूर्ति की जायेगी।
सामाजिक सुरक्षा लाभ
सामाजिक सुरक्षा योजनान्तर्गत वृद्धा पेंषन, विधवा पेंषन एवं निःशक्तता पेंषन योजना के तहत प्रत्येक माह प्रत्येक लाभुक को डी0बी0टी0 द्वारा 400 रूपये पेंषन के रूप में भुगतान किया जा रहा है एवं यह राशि लाभुकों के खाता में सीधे उपलब्ध करायी जा रही है।
समाज कल्याण
प्रायोजन योजना के तहत विधवा/तालाकशुदा/ परित्यक्त महिला के बच्चे/अनाथ बच्चे/अभिभावक जो गंभीर बीमारी से पीड़ित एवं मानसिक अस्वस्थ्य हो उनके बच्चों को वित्तीय सहायता के रूप में 4000/- (चार हजार) रूपये प्रति माह अगले तीन वर्ष या 18 वर्ष की उम्र तक दी जाती है। वर्त्तमान में 157 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री बाल आश्रय योजना एवं परवरिश योजना अन्तर्गत भी लाभार्थी लाभान्वित हो रहे हैं।
कल्याण
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत गैर अनुसूचित जाति के सदस्यों द्वारा यदि अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति के सदस्यों के साथ अत्याचार किया जाता है, तो उक्त अधिनियम के तहत पीड़ित व्यक्तियों को तत्काल राहत देने के लिए अनुमान्य अनुतोष राशि का भुगतान किया जा रहा है।
अल्पसंख्यचक कल्याण
मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से इण्टर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले अल्पसंख्यक छात्राओं को 15000 (पन्द्रह हजार) रू0 प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जा रहा है। बिहार मदरसा बोर्ड पटना से फोकानिया (मैट्रिक) से उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को मो0 10000/-रू0 प्रति छात्र/छात्रा एवं मौलवी (इण्टर) से उत्तीर्ण छात्राओं को प्रति छात्रा 15,000/-रू0 दिया जा रहा है। तलाकशुदा/परित्यक्ता मुस्लिम महिला सहायता योजना के तहत बेसहारा मुस्लिम तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाओं को 25,000/-रूपये की एकमुश्त राशि प्रदान की जाती है। हाल ही में इस योजना अंतर्गत नवादा जिले में अब तक कुल 63 महिलाओं को लाभ दिया जा चुका है।
लोक षिकायत निवारण
बिहार लोक षिकायत अधिकार अधिनियम 2015 बना है, जो 05 जून 2016 से पूरे राज्य में लागू है। इसकी पूरी प्रक्रिया निःषुल्क एवं ऑनलाईन है और इसमें बिहार सरकार के सभी 45 विभाग शामिल है। नवादा जिला में विगत एक वर्ष में कुल 2934 परिवाद दायर हुये, जिसमें 2577 परिवादों का निवारण किया गया है एवं शेष प्रक्रियाधीन है।
नगर परिषद्, नवादा
नगर परिषद, नवादा अंतर्गत प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत 1018 फुटपाथ विक्रेताओं को 10,000/- (दस हजार) की दर से 212 फुटपाथ विक्रेताओं को 20,000/- (बीस हजार) की दर से तथा 22 फुटपाथ विक्रेताओं को 50,000/- (पचास हजार) की दर से लाभ दिया गया है।
12. उद्योग विभाग
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, बिहार सरकार द्वारा संचालित एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना मुख्यमंत्री अतिपिछड़ा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक उद्यमी योजना का क्रियान्वयन किया जाता है।
शिक्षा
जिले के सभी प्रारंभिक/माध्यमिक एवं उच्च्तर माध्यमिक विद्यालयों में टीआरई-01 द्वारा 1726 विद्यालय अध्यापक एवं टीआरइ-02 द्वारा 1564 विद्यालय अध्यापक अर्थात् कुल 3290 नवनियुक्त विद्यालय अध्यापकों ने इस जिला में योगदान दिये है।
आपूर्ति नवादा जिला अन्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य एवं सुरक्षा अधिनियम, 2013 के तहत कुल 3,89,059 (तीन लाख नव्वासी हजार उन्सठ) परिवारों को प्रत्येक माह लक्ष्यित जनवितरण प्रणाली की दुकानों के माध्यम से मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग
डायल 102 (टॉल फ्री) के तहत 40 एम्बुलेंस सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, रेफरल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सदर अस्पताल में कार्यरत है एवं इसकी सुविधा जिले के वासियों को दी जा रही है। बाल हृदय योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से नीचे आयु वर्ग के हृदय रोग से ग्रस्त बच्चों का निःशुल्क ईलाज की व्यवस्था की गई है। जिला से अभी तक कुल 22 बच्चों का हृदय के छेद का सफल ईलाज हो चुका है। जिले के सदर अस्पताल में 17 बेड का एस0एन0सी0यू0 संचालित है, जहाँ नवजात शिशुओं को सुविधा दी जा रही है। गैर संक्रामक रोग के ईलाज के लिए सदर अस्पताल में 10 बेड का एनसीडी क्लिनिक कार्यरत है।
जिले के रजौली अनुमंडल अस्पताले में 10 बेड का पीआईसीयू कार्यरत है। जिले के रजौली अनुमंडल अस्पताल में 20 बेड का कुपोषित बच्चों के लिए एनपआरसी कार्यरत है। जिले के नवादा सदर अस्पताल में डायलेसिस की सुविधा उपलब्ध है जो जनसधारण के लिए उपलब्ध है।
जिले के सदर अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा जनसधारण के लिए उपलब्ध करायी गई है। जिले की स्थिति एवं स्थानीय लोगों के चिर प्रतीक्षीत मॉग/आवश्यकता को देखते हुये कतिपय महत्वपूर्ण योजनाएं दिनांक 08.07.2024 को जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (20-सूत्री) की बैठक द्वारा नवादा जिलावासियों के आकांक्षा अनुरूप अग्रानुसार निर्धारित की गई है:-
हिसुआ-नवादा-जमुई एस एच.08 पथ पर दो बाईपास यथा ’’नवादा बाईपास‘‘ (11 कि0मी0 एन एच.20 से लेकर कादिरगंज तक) एवं ’’पकरीबरावॉं बाईपास‘‘ (5कि0मी0 बरतारा मोड़ से भगवानपुर मोड़ तक) का निर्माण
उक्त बाईपास पथ का निर्माण हो जाने से पटना बिहारशरीफ, राजगीर, पावापुरी, गया, एवं झारखण्ड की ओर से जमुई, देवघर के लिये जाने वाले यात्री वाहनों एवं नवादा शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी। नवादा जिला मुख्यालय में खुरी नदी के समीप ’’जैव विविधता पार्क‘‘ निर्माण एवं हरिश्चन्द्र तालाब का जीर्णोद्धार कर सौन्दर्यीकरण कर पार्क निर्माण योजना प्रक्रियाधीन है।
जिला प्रशासन नवादा द्वारा दोनों पार्क निर्माण हेतु भूमि चिन्हित किया गया है। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बिहार इसे कार्यरूप देने हेतु क्रियाशील है। नवादा जिलान्तर्गत विभिन्न जलाशयों एवं मंदिर/धार्मिक स्थलों का विकास कराने की योजना है। इससे बिहार एवं झारखण्ड से सैलानियों का आवागमन होगा एवं मनोरम प्राकृतिक तथा धार्मिक पहलुओं की सुखद अनुभूति होगी। स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होगें। चेक डैम/जलाशय का विकास हो जाने से वर्षात के समय जल संचयन होगा एवं इससे लोगों को जलापूर्ति की जा सकेगी एवं किसानों को आवश्यकतानुसार पटवन की सुविधा उपलब्ध होगी।
जिलान्तर्गत रजौली अनुमंडल के प्रखंड रोह एवं गोविन्दपुर को सड़क मार्ग से जोड़ने हेतु सकरी नदी पर पुल का निर्माण प्रक्रियाधीन है। सकरी नदी पर पुल का निर्माण हो जाने से रजौली अनुमंडल मुख्यालय का रोह प्रखंड से तथा गोविन्दपुर प्रखंडवासियों का रोह प्रखंड से सीधा सम्पर्क हो जायेगा। रोह-गोविन्दपुर की दूरी लगभग 30 किलोमीटर कम हो जायेगी।
जिला मुख्यालय नवादा स्थित जिला अतिथि गृह परिसर में आधुनिक जिला अतिथि का निर्माण हेतु सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार, पटना के पत्रांक-12228 दिनांक 05.08.2024 द्वारा निर्माण हेतु मो0 4.6931 (चार करोड़ उनहतर लाख एकतीस हजार) रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है। जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा। दिनांक 14.06.2024 को मंत्रीपरिषद की बैठक में नवादा जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय में महिला डिग्री कॉंलेज के निर्माण हेतु रजौली अंचल के मौजा-रजौली, थाना संख्या-184 में कुल-5.26 एकड़ की भूमि शिक्षा विभाग, को स्वीकृति दी गई है। रजौली अनुमंडल मुख्यालय में महिला डिग्री कॉंलेज का निर्माण हो जाने से लड़कियों को उच्च शैक्षणिक योग्यता प्राप्त करने में सहुलियत होगी एवं क्षेत्र में शैक्षणिक गतिविधि का विस्तार होगा।
जिला मुख्यालय नवादा में 200 बेड का सदर अस्पताल का निर्माण
200 बेड का सदर अस्पताल कांग्रेस निर्माण हो जाने से नवादा के लोगों को विभिन्न रोगों के ईलाज में सुविधा प्राप्त होगी। जिले के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जिला मुख्यालय में 200 बेड का सदर अस्पताल का निर्माण योजना की स्वीकृति सरकार द्वारा दी गयी है। इस हेतु हाल में राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार, पटना के पत्रांक 1697 दिनांक 11.07.2024 के द्वारा 1,07,97,38,000.00 (एक अरब सात करोड़ संतानवे लाख अड़तीस हजार) की प्रशासनिक स्वीकृति दिया जा चुका है। जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा।
प्रभारी मंत्री द्वारा बताया गया कि जलवायु पर्यावरण असंतुलन का परिणाम है। राज्य के हरित क्षेत्र को बढ़ाने तथा पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य से माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा ‘‘जल-जीवन-हरियाली अभियान’’ का प्रारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत आहर, पोखर, पईन, सार्वजनिक कुँआ का जीर्णोद्धार आदि का कार्य तथा जल संचयन एवं वृक्षारोपण का कार्य बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। पर्यावरण संतुलन मानव जीवन के लिए अत्यंत ही महत्त्वपूर्ण है। जिला प्रशासन, नवादा एवं वन प्रमंडल, नवादा द्वारा कुल 9.00 (नौ) लाख पेड़ लगाने का इस वर्ष लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से लगभग 6.00 (छः) लाख पेड़ अब तक लगाया गया है।
प्रभारी मंत्री ने नवादा वासियों से अपील किया कि प्रत्येक व्यक्ति पेड़ लगायंे तथा उसका संरक्षण करें। अपने बच्चों के सुखद भविष्य के लिए तथा आने वाली पीढ़ी के सुन्दर सपनों को साकार करने के लिए आप वृक्ष अवश्य लगाये तथा उसका संबर्द्धन करें। भारत के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री जी के आहवाह्न ’’एक पेड़ माँ के नाम’’ का हम सब अनुसरण करें तथा प्रदेश/देश एवं वैश्विक पर्यावरण संतुलन हेतु अपनी सक्रिय सहभागिता दें। नवादा जिला को प्रगति की राह पर आगे बढ़ाना हमारा लक्ष्य है। माननीय मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन एवं जिला प्रशासन के प्रयास तथा आप सभी के सहयोग से नवादा जिला एक सामाजिक सौहार्द्र एवं शांतिपूर्ण वातावरण में प्रगति की राह पर सदैव अग्रसर रहे।
भईया जी की रिपोर्ट