नवादा : बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद यहाँ शराब कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा। खबर नवादा जिले के अकबरपुर की है। जहां, पुलिस की निष्क्रियता के कारण अबैध शराब निर्माण व बिक्री का धंधा परवान चढ़ रहा है। शराब पीकर रात तो रात दिन के उजाले में भी बाजार में झूमते शराबियों को कभी भी देखा जा सकता है। वैसे कोई निष्क्रिय न कहे इसके लिए दिखावे के तौर पर शराब की बरामदगी कर खानापूर्ति की जा रही है।
थानाध्यक्ष के अबतक के कार्यकाल में सभ्य, निष्पक्ष जनप्रतिनिधियों समेत समाजसेवी थाना से दूरी बना ली है। शांति समिति की बैठक इसका ज्वलंत उदाहरण है। कभी शांति समिति की बैठक में लोगों का भरमार हुआ करता था आज दर्जन में सिमट कर रह गया है। कारण स्पष्ट है थानाध्यक्ष का लोगों से कटे कटे रहना। बहरहाल साहेबगंज से पुलिस ने जंगल की ओर से बाइक लाये जा रहे 213 लीटर महुआ शराब बरामद कर बाइक को जप्त किया है। शराब तस्कर फरार होने में सफल रहा। इस बावत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।
भईया जी की रिपोर्ट