नवादा : अकबरपुर प्रखण्ड के पांती पंचायत मुखिया पति बाइक दुर्घटना में जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां वे खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं। तीखा मोड़ पर अचानक जानवर को बाइक के आगे आ जाने से घटना हुई है।
जानकारी के अनुसार, मुखिया पति भोली सिंह सुबह अपने आवास पिरौटा से बाइक से शादीपुर ईंट भट्ठा जा रहे थे। इसी दौरान सूर्य मंदिर के तिखा मोड़ के पास अचानक पशु के सामने आने से बचाने के प्रयास में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थानांतरित कर दिया। परिजनों ने निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जहां वे खतरे से बाहर बताये गये हैं।
भईया जी की रिपोर्ट