नयी दिल्ली हादसे का असर अब नवादा में भी दिखने लगा है। डीएम के आदेश पर आज नवादा में संचालित दर्जनों कोचिंग संस्थानों पर छापा मारा गया। जिला प्रशासन एवं पुलिस की टीम ने एक साथ नवीन नगर, पटेल नगर, हरिश्चंद्र स्टेडियम समेत अन्य इलाकों में दर्जनों कोचिंग संस्थानों पर छापेमारी की। इससे कोचिंग संचालकों में हड़कंप मच गया। इस दौरान कई कोचिंग संस्थानों में खामियां और अनियमितताएं पाईं गई। अब उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है।
सदर एसडीएम के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार छापेमारी टीम को नवादा शहर में संचालित कई कोचिंग संस्थान तय मानकों पर खरे नहीं मिले। छापेमारी टीम का नेतृत्व नवादा सदर के एसडीएम कर रहे थे और इसमें अग्निशमन विभाग के कर्मी भी शामिल थे। सूत्रों के अनुसार सुरक्षा के उपर कई कोचिंग संस्थानों में खामियां पाईं गईं। डीएम ने नवादा सदर एसडीएम अखिलेश कुमार, एसडीपीओ अनोज कुमार एवं सीओ के नेतृत्व में एक जांच कमेटी का गठन किया है जो कोचिंग संस्थानों की जांच कर रही है।
कोचिंग संस्थानों को मानक पूरा करने की हिदायत
जांच टीम ने सभी संस्थाओं को समय रहते सुरक्षा के सभी मानकों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया है। छापेमारी में अधिकारियों ने सभी कोचिंग संस्थानों को कड़ी हिदायत दी है कि सुरक्षा को लेकर जल्द से जल्द वह अपने मानकों को पूरा कर लें। इसके बाद ही कोचिंग संस्थान खोले जाएंगे वरना उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।