-शिकायतकर्ताओं को झूठे मुकदमे में फंसाता रहा है पति
नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र धेवधा पंचायत के लाभुकों ने डीएम से पीडीएस बिक्रेता छतरवार के संगीता कुमारी के कार्यकलापों की जांच की मांग की है। लाभुकों ने बिक्रेता पति पर प्रताड़ित करने व शिकायत करने वालों को झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है।
मधुरापुर व छोटकी मड़हल के लाभुकों का आरोप है कि बिक्रेता संगीता कुमारी अनुज्ञप्ति संख्या 94/18 की मनमानी चरम पर है। खाद्यान्न की आपूर्ति कभी नियमित तरीके से न कर राशन की कालाबाजारी कर दी जाती है। 15 किलोमीटर की दूरी तय कर छतरवार पहुंचने के बाद भी दुकान बंद रखना इनकी आदत में शुमार है। पति उदय चौधरी द्वारा गांव पहुंचकर लाभुकों से अंगूठे लगवा लिया जाता है लेकिन खाद्यान्न देने में आनाकानी आम है।
कम दिया जाता है खाद्यान्न
एक तो दो माह के बजाय एक माह का खाद्यान्न बमुश्किल दिया जाता है, उपर से प्रति यूनिट एक किलोग्राम खाद्यान्न कम देना आम है। ऐसे में गरीबों के पेट पर लगातार डाका जाला है।
अधिकारियों का बरदहस्त है प्राप्त
उक्त बिक्रेता की शिकायत कई बार स्थानीय अधिकारियों से लेकर एसडीएम तक आवेदन के माध्यम से की गयी। खबर अखबार की सुर्खियों में रही लेकिन परिणाम वही ढाक का तीन पात। हालात यह है कि अब स्थानीय पत्रकार तक खबर प्रकाशित करने से मना कर रहे हैं।
कारण स्पष्ट है हाल में खबर चलाने वाले एक स्थानीय पत्रकार पर बिक्रेता पति ने रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज करा दी और पुलिस ने बगैर जांच पड़ताल के ही प्राथमिकी के बारह घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। ऐसे में एकमात्र आशा इमानदार- कर्मयोगी डीएम से है। लाभुकों ने डीएम को आवेदन देकर मामले की जांच के साथ ही उक्त बिक्रेता की काली करतूतों से निजात दिलाने की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगायी है।
भईया जी की रिपोर्ट