नवादा : नवादा को केंद्रीय बजट में बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस वे से जोड़ने का तोहफा मिला है, जिससे जिले की कनेक्टिविटी में बढ़ोतरी होगी। यह एक्सप्रेस वे 12 जिलों को आपस में जोड़ेगा, जिससे नवादा के विकास को नई गति मिलेगी। उपरोक्त बातें राज्य अल्पसंख्यक आयोग की पूर्व सदस्य अफरोजा खातुन ने बजट का स्वागत करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश किया, जिसमें बिहार के लिए कई घोषणाएं की गई हैं। यह एक्सप्रेस वे बक्सर, भोजपुर, रोहतास, अरवल, औरंगाबाद, गया, जहानाबाद, नवादा, जमुई, शेखपुरा, बांका और भागलपुर को आपस में जोड़ेगा। नवादा में विकास की नई इबारत लिखी जाएगीइससे नवादा के लोगों को यात्रा करने और व्यापार करने में सुविधा होगी। कनेक्टिविटी बढ़ने का सीधा लाभ नवादा वासियों को मिलना तय है। जिसके बाद नवादा के विकास में एक नई इबारत लिखी जाएगी।
हालांकि, बजट में नवादा-पटना वाया बिहारशरीफ रेल लाइन की मांग पूरी नहीं हो सकी, जिससे जिले के लोगों में निराशा भी है। नवादा-पटना वाया बिहारीशरीफ रेल लाइन की मांग लोगों को उम्मीद थी कि इस रेल लाइन की घोषणा बजट में की जाएगी। साथ ही, केजी रेलखंड पर किसी नई ट्रेन की घोषणा नहीं हुई है। बहरहाल, एक्सप्रेस वे के निर्माण से नवादा में विकास की नई संभावनाएं खुलेंगी और जिले के लोगों को आने-जाने में सुगमता होगी।
बक्सर से भागलपुर का सफर 9 की जगह 4 घंटे में
बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस वे बनने से जिन 12 जिले के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी, उसमें बक्सर, भोजपुर, रोहतास, अरवल, औरंगाबाद, गया, जहानाबद, नवादा, जमुई, शेखपुरा, बांका और भागलपुर जिला शामिल है। अभी बक्सर से भागलपुर का सफर पूरा करने में करीब 9 घंटे का समय लगता है। इसके लिए लोगों को 380 किलोमीटर का समय तय करना पड़ता है। एक्सप्रेस वे बनने से यह सफर मात्र चार घंटे में पूरी की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि इन सबों के बावजूद बजट बिहार के विकास की रफ़्तार को नयी उंचाई पर ले जाने में सक्षम सिद्ध होगी।
भईया जी की रिपोर्ट