नवादा : मानसून के मौसम में जिले में जहां एक ओर हरियाली और ठंडक का माहौल है वहीं यह समय वन्यजीवों, विशेषकर सांपों की सक्रियता का भी होता है। इस मौसम में सांपों का प्रजनन काल भी होता है। नगर के बुंदेलखंड क्षेत्र में एक दुर्लभ और अद्भुत नजारा देखने को मिला। नाग-नागिन का जोड़ा सड़क के बीचों बीच मिलन करता हुआ दिखाई दिया। यह दृश्य इतना आकर्षक था कि आते-जाते लोग रुक गए।
नाग-नागिन का ‘इश्क वाला लव’
देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जमा हो गई। कुछ ही पलों में सैकड़ों लोग वहां एकत्रित हो गए। नाग-नागिन का जोड़ा सड़क पर एक-दूसरे में लिपटा हुआ था। यह उनके मिलन की प्रक्रिया का हिस्सा था। यह दृश्य कई मिनटों तक चलता रहा। लोग दूर से खड़े होकर इस अद्भुत नजारे को देखते रहे। स्थानीय लोगों के अनुसार, ऐसा नजारा उन्होंने पहली बार देखा है।
युवाओं ने बनाया वीडियो
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह दृश्य धार्मिक और रहस्यमयी आस्था से भी जुड़ा होता है। कुछ लोग इस मिलन को शुभ संकेत मानते हैं। कई युवाओं ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया।
ऐसे दृश्य देखते समय सांपों से रहें सतर्क
वन विभाग के अनुसार, बारिश के मौसम में जमीन के भीतर नमी बढ़ने से सांप बाहर निकल आते हैं। इसी समय उनका प्रजनन काल भी होता है। इसलिए सांप इस तरह खुले स्थानों पर मिलन करते नजर आते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे समय में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। क्योंकि इस दौरान सांपों के व्यवहार में आक्रामकता भी देखी जा सकती है।