नवादा : शादी-विवाह के इस सीजन में इन दिनों बैंड-बाजा-बारात की धूम चारों ओर है, लेकिन, 29 अप्रैल से बैंड-बाजा का शोर थम गया। इतना ही नहीं बारात तो दूर अगले दो महीनों तक कोई मांगलिक कार्य नहीं होगा। ऐसे में भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से जूझते जिलावासियों के लिए यह एक तरह ही राहत की खबर है।
अब शहनाई की आवाज बारिश के शुरुआती आसार वाले महीने जुलाई में बजने की संभावना है। 29 अप्रैल से दो महीने के लिए मांगलिक कार्यों पर ब्रेक लगने के पीछे कारण भी काफी खास है। शास्त्रचार्यों के अनुसार 29 अप्रैल सोमवार को पूर्व दिशा में शुक्र ग्रह अस्त हो रहा है, फिर 6 मई को पश्चिम दिशा में गुरु ग्रह अस्त हो जायेगा।
इन दो प्रमुख ग्रहों के अस्त हो जाने से मांगलिक कार्यक्रम पर रोक लग जाएगा। यानी 29 अप्रैल के बाद मई और जून के महीने में कोई मांगलिक कार्य नहीं होगा। ऐसे में जुलाई के पहले सप्ताह के बाद शुभ संयोग बन रहा हैं। उसी दौरान फिर से बैंड-बाजा-बारात की धूम चारो ओर सुनाई देगी।
इन दिनों गर्मी चरम पर है। जिले में तापमान 42 डिग्री या उससे भी ज्यादा है। ऐसे में तेज धूप, लू के थपेड़ों और उमस भरे माहौल में शादी-विवाह का सीजन होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब शुभ विधानों के लिए दो महीनों का समय नहीं रह जायेगा। इससे भीषण गर्मी के बीच मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाएगी। जुलाई के महीने में फिर से बैंड-बाजा-बारात बजेंगे।
नवादा से भईया जी की रिपोर्ट