नवादा : ख़बर नवादा जिले से है जहां बैध और अबैध बालू खनन को लेकर जंग जारी है। ऐसे में बालू ठेकेदार से लेकर प्रशासन की मुश्किलें बढ़ी हुई है। ताजा मामला थाली थाना क्षेत्र के लखपतबिगहा का है। वहां के ग्रामीण डुमरी की राह पर चल पड़े हैं? ऐसे में कोई बड़ी घटना हो जाय तो कोई अतिश्योक्ति नहीं।
मिली जानकारी के अनुसार लखपतबिगहा के लोग सकरी नदी से बालू ठेकेदार पर क्षेत्र के बाहर जाकर खनन किये जाने का विरोध करना शुरू कर दिया है। इस क्रम में सैकड़ों ग्रामीणों ने खनन पर प्रतिबंध लगा दिया। सूचना के आलोक में पहुंची थाली पुलिस ने फिलहाल आक्रोशित लोगों को समझा बूझाकर मामले पर विराम लगा दिया। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या ग्रामीण मान पायेंगे? या फिर डुमरी की राह पर चल पड़ेंगे?
थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि फिलहाल मामला शांत है। किसी ओर से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। इस बावत रजौली एसडीपीओ ने बताया कि सूचना खनन पदाधिकारी व सीओ को दी गयी है। खनन क्षेत्र का सीमांकन करने का अनुरोध किया गया है। ऐसा होने से समस्या का समाधान संभव है। पुलिस मामले पर नजर रख रही है।
नवादा से भईया जी की रिपोर्ट